Pigmentation Treatment: झाइयों का काल है इन 3 चीजों से बना फेस पैक, ऐसे आजमाकर पाएं क्लीन और ग्लोइंग स्किन
Skin Care Tips: झाइयां एक ऐसी समस्या है जो एक बार हो जाती है तो इससे आसानी से पीछा छुड़ाना आसान नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप चेहरे के दाग-धब्बों और झाइयों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.
Home Remedies To Get Rid Of Pigmentation: गर्मियों का मौसम आते ही तेज धूप और पसीने के चलते स्किन टैन और डल होने लगती है. इसके साथ ही इससे आपके चेहरे पर एक्ने, पिंपल, मुंहासे और झाइयां (freckles) होने की संभावना बढ़ जाती है. खासकर झाइयां चेहरे की रंगत को खराब करने के साथ-साथ खूबसूरती को भी बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाती हैं. झाइयां एक ऐसी समस्या है जो एक बार हो जाती है तो इससे आसानी से पीछा छुड़ाना आसान नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप चेहरे के दाग-धब्बों और झाइयों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (Home Remedies To Get Rid Of Pigmentation) झाइयों को हटाने के आसान घरेलू उपाय.....
झाइयों का घरेलू नुस्खा बनाने के लिए सामग्री-
शहद 2-3 चम्मच
ग्लिसरीन 2-3 बूंद
ग्रीन टी बैग 1
झाइयों का घरेलू नुस्खा कैसे बनाएं? (Home Remedies To Get Rid Of Pigmentation)
झाइयों का घरेलू नुस्खा बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें.
फिर आप इसमें दो-तीन चम्मच शहद और 2-3 बूंद ग्लिसरीन डालें.
इसके बाद आप ग्रीन टी बैग को खोलें और पानी में डालकर मिक्स कर लें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें.
अब आपका झाइयों का घरेलू नुस्खा बनकर तैयार हो चुका है.
झाइयों का घरेलू नुस्खा कैसे इस्तेमाल करें? (Home Remedies To Get Rid Of Pigmentation)
झाइयों का घरेलू नुस्खा आजमाने से पहले चेहरे को धोकर पोंछ लें.
फिर आप तैयार पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें.
इसके बाद आप पेस्ट को करीब 15-20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
फिर आप साधारण पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|