Honeymoon Destinations: गुलाबी सर्दी में पार्टनर के साथ घूम आएं ये जगहें, बढ़ जाएगा रोमांस

Low budget tour packages in India: सर्दी को प्यार और रोमांस का मौसम कहा जाता है. ठंड में कपल्स एक दूसरे के और ज्‍यादा करीब आ सकते हैं. उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आप छुट्टियों का और अच्‍छे से एन्‍जॉय कर सकते हैं. इन जगहों पर शाम के समय में आप अपने पार्टनर के साथ घूमेंगे तो वह पल हमेशा यादगार रहेंगे. वहीं दिन के समय में साथ में एडवेंचर कर सकते हैं. आप ठंड के समय में अगर कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो इन जगहों के बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए. कुछ दिनों में शादी का मौसम स्‍टार्ट होने वाला है. अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो आप इन जगहों पर हनीमून बनाने का प्‍लान कर सकते हैं. सर्दी में घूमने के लिए भारत में कई जगहें बहुत खूबसूरत हैं. देखिए इन स्लाइड्स को

1/5

चैल हिल स्टेशन (Chail Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश में स्थित चैल सोलन और शिमला से बेहद नजदीक है. यहां कई टूरिस्‍ट घूमने आते हैं. इस पहाड़ी के खूबसूरत नजारे लोगों को खूब पसंद आते हैं. इसके अलावा आप यहां लेक व्यूइंग, बोटिंग और ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

2/5

चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh Tourist Place)

चित्तौड़गढ़ का इतिहास काफी प्राचीन है. श्रीकृष्ण की भक्त मीराबाई से इस जगह का जुड़ाव है. ऐसे में आप भी अपने पार्टनर के साथ फोर्ट पर जाकर ढलते हुए सूर्य का दीदार कर सकते हैं. यहां आप विजय स्तंभ भी घूमने जा सकते हैं.

3/5

मैक्लॉडगंज, हिमाचल प्रदेश ( Best time to visit mcleodganj)

हिमाचल प्रदेश का मैक्लॉडगंज असीम शांति के लिए जाना जाता है. यहां दलाई लामा का आवास भी है. इसलिए भी ये जगह खूब फेमस है. अगर आप यहां जाए तो आस-पास ही आपको नामग्याल मठ, भागसू जलप्रपात, त्सुगलगखांग, त्रिउंड, धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम देखने को मिलेगा.   

4/5

मसूरी, देहरादून (mussoorie in october)

उत्‍तराखण्‍ड में स्थित मसूरी बहुत ही फेमस हिल स्‍टेशन है. यहां आपको घूमने के लिए कई जगह देखने को मिलेगी. आप यहां अपने पार्टनर के साथ स्नोफॉल का भी मजा ले सकेंगे.   

5/5

पचमढ़ी (Pachmarhi)

सर्दी के मौसम में पचमढ़ी जाना आपके लिए हमेशा यादगार रहेगा. अगर आप पचमढ़ी को अच्‍छे से घूमना चाहते हैं तो कम से कम 5 दिन का प्‍लान करें. मध्‍यप्रदेश में हल्‍की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ यहां कुछ दिन गुजारें, यहां घूमने के लिए कई वाटर फाल्‍स हैं जैसे बी फाल, अप्सरा विहार और भी कई घूमने लायक जगह हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link