Ramphal fruit for health: अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में तुरंत बदलाव कर लेना चाहिए. जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि आप खुद की डाइट को मेंटेन रखें. आपको उन चीजों को खाने में शामिल करना चाहिए जिनमें ज्‍यादा से ज्‍यादा पौष्टिक तत्व हों. अच्छी डाइट लेने से बीमारियों का खतरा कम रहता है. कई फल और सब्जियां बीमारियों को दूर करने में मददगार साबित होती है. ऐसे ही एक फल है जिसे रामफल कहा जाता है. इसे खाने से सेहत को कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं. वैसे रामफल पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल, असम, गुजरात, तमिलनाडु राज्यों में ज्यादा पाया जाता है, लेकिन आज के ग्‍लोबल मार्केट के दौर में आपको ये सभी जगह मिल जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वजन होगा कम 


जो लोग मोटापे से परेशान रहते हैं. वे लोग इस फल का सेवन कर सकते हैं. इसका सेवन करने से बॉडी का फैट तेजी से कम हो जाता है. जिससे मोटापा कम होता है. 


डायबिटीज पेशेंट को होता है फायदा


जो लोग ब्‍लड शुगर लेवल के उचार-चढ़ाव से परेशान रहते हैं, उन्‍हें इस फल को जरूर खाना चाहिए. शुगर पेशेंट के लिए रामफल काफी फायदेमंद साबित होता है. इस फल में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिससे शुगर लेवल को मेंटेन रखने में मदद मिलती है. ध्‍यान रखें इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.


बालों के लिए फायदेमंद 


आज के समय में पॉल्यूशन की वजह से लोगों के बाल झड़ने लगे हैं. ये समस्या काफी आम हो गई है. अगर आप रोजाना एक रामफल खाएंगे तो ये आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. रामफल में विटामिन सी पाया जाता है जो आपकी त्‍वचा का सुंदर बनाने में मदद करता है.


इम्‍यून सिस्टम पर होता है असर


अगर इम्‍यून सिस्टम कमजोर रहता है तो वे लोग जल्द ही बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को रामफल खाने का फायदा मिलता है. ये इम्यूनिटी सिस्‍टम को बेहतर बनाने में मदद करता है. ये पाचन तंत्र की दिक्कतों को दूर करता है क्‍योंकि इसमें फाइबर होता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi   अब किसी और की ज़रूरत नहीं