Relationship Advice: रिलेशनशिप में लड़का या लड़की हर कोई चाहता है कि उसका पार्टनर उससे जुड़ा हुआ महसूस करे. उसके साछ यादों को सजोने की कोशिश करे और उससे जुड़ा हुआ महसूस करे. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपसे जुड़ा हुआ महसूस करे तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने मन में उसेक लिए फीलिंग्स, इमोशन्स और भरोसा पैदा करें.क्योंकि बिना जाने किसी इंसान के लिए फीलिंग्स होना आम बात है लेकिन भरोसा करना थोड़ा मुश्किल होता है.ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं तो आपको अपने पार्टनर से कुछ सवाल जरूर पूछने चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आपको अपने पार्टनर से किन सवालो को जरूर पूछना चाहिए? चलिए जानते हैं.
पार्टनर से जरूर पूछें ये सवाल-
मुझको आपकी मदद के लिए क्या करना चाहिए-
आप अपने पार्टनर से यह सवाल करें कि आप उनकी किस तरह से मदद कर सकते हैं या आप उनसे कहें कि मैं ऐसा क्या करूं कि आप अधि सपोर्टिव और कंफर्टेबल महसूस करें.इवालों के जवाब आपके पार्टनर के बासे में आपकी समझ को बढ़ाएंगे. इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा.
मुझे रिश्ते में क्या सुधारने की जरूरत है?
रिश्ता नया हो या फिर पुराना रिश्ते में हर वक्त थोड़े बहुत सुधार की जरूत पड़ती है. अगर आप अपने पार्टनर से रिश्ते में सुधार को लेकर सवाल करते हैं तो यह आप दोनों को ज्यादा करीब लाने वाला फैक्टर होता है.  वहीं यह सवाल इस ओर इशारा करता है कि आपके लिए  यह रिश्ता कितना महत्व रखता है.
रिश्ते की अच्छी बात क्या है-
जो अनना लोगों के रिश्ते में ये सवाल और उसका जवाब दवा का काम करता है. अगर आप पार्टनर से दनों के रिश्ते में सबसे अच्छी बात क्या है? सवनाल पूछेंगे तो उसका जवाब आपको सामने वाली की फीलिग्स को जानने मदद करता है जिससे रिश्ता और मजबूत होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING