Liver Cancer risk: दांतों और मुंह की सड़न हो सकती है जानलेवा, 75 फीसदी तक बढ़ता है लीवर कैंसर का खतरा
Oral Health: दांतों और मुंह की रोजाना साफ-सफाई बेहद जरूरी होती है. मुंह की सफाई न होने से लीवर कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. इस बात का खुलासा हाल ही में की गई एक स्टडी में हुआ है.
Oral Health Tips: दांतों की सफाई सेहत के लिहाज से बेहद जरूरी होती है. आजकल मार्केट में दांतों की सफाई के लिए कई प्रोडेक्ट्स आते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हमें रोजाना दांतों की साफ-सफाई के साथ उनकी केयर भी करनी चाहिए. अगर दांतों की रेगुलर सफाई न किया जाए तो प्लाक जम जाता है. प्लाक एक चिपचिपी परत होती है, जो दांतों पर चिपक जाती है और इससे धीरे-धीरे दांत सड़ने लगते हैं. हाल ही में एक रिसर्च में पता चला है कि खराब ओरल हाइजीन की वजह से लीवर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है.
खराब ओरल हेल्थ बन सकती है लीवर कैंसर की वजह
क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट में हुई एक स्टडी के मुताबिक, खराब ओरल हाइजीन लीवर कैंसर की वजह बन सकती है. स्टडी करने वाले रिसर्चरर ने पाया कि जिन लोगों को ओरल बीमारियां जैसे- मसूड़ों से खून आना, मुंह के छाले, दांत टूटना या हिलना थीं, इन लोगों को हेपेटोकेल्युलर कार्सिनोमा का 75 प्रतिशत अधिक जोखिम था. ये लीवर कैंसर के लिए आम होता है.
रिसर्च में हुआ खुलासा
इस स्टडी में ब्रिटेन के साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया. इन लोगों में ओरल हेल्थ और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर के जोखिम को एनालिसिस किया गया. शोधकर्ताओं ने पाया कि रिसर्च में शामिल लोगों में से 4,069 को 6 साल में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर हो गया. इनमें से 13 फीसदी मामलों में रोगियों में खराब ओरल हाइजीन पाई गई.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
कई लोगों के मन में सवाल आता है कि ओरल हेल्थ से लीवर कैंसर का खतरा कैसे बढ़ता है. इसे लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके पीछे दो वजह हो सकती हैं. पहली कैंसर में ओरल और आंत माइक्रोबायोम की भूमिका. वहीं, दूसरी वजह खराब ओरल हेल्थ वाले पौष्टिक चीजें नहीं खा पाते. इससे उन्हें लीवर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. लीवर कैंसर होने पर वजन कम होना, पीलिया, दर्द और/या पेट में सूजन जैसी शिकायतें हो सकती हैं. अगर आपको ये परेशानियां हैं, तो तुरंत डॉक्टर्स से परामर्श लें.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर