How To Get Rid Of White Hair: Aishwarya Rai जैसे काले और मजबूत बालों के लिए हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें आंवला वॉटर
Hair Care: आज हम आपके बालों के लिए आंवले का पानी बनाने की विधि लेकर आए हैं। बालों में आंवला पानी के इस्तेमाल से आपकी स्कैल्प में मेलानिन को बढ़ाने में मदद मिलती है जिससे आप सफेद बालों की समस्या से बचे रहते हैं।
How To Make Amla Water: आंवला एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जोकि विटामनि-ई, विटामिन-सी और टैनिन नामक गुण मौजूद होते हैं। आंवला पुराने समय से ही कई बीमारियों से लेकर हेयर केयर में भी इस्तेमाल किया जाता रहा है। ऐसे में आज हम आपके बालों के लिए आंवले का पानी बनाने की विधि लेकर आए हैं।
बालों में आंवला पानी के इस्तेमाल से आपकी स्कैल्प में मेलानिन को बढ़ाने में मदद मिलती है जिससे आप सफेद बालों की समस्या से बचे रहते हैं। इसके साथ ही आंवले का पानी बालों की ड्रायनेस को दूर करके डेंड्रफ की समस्या को दूर कर सकते हैं। इतना ही नहीं आंवले का पानी आपके बालों को मजबूती और चमक प्रदान होती है, तो चलिए जानते हैं बालों के लिए (How To Make Amla Water) आंवला पानी कैसे बनाएं।
आंवला का पानी बनाने की आवश्यक सामग्री-
आंवाला पाउडर 1 बड़ा चम्मच
पानी 3 बड़े कप
आंवला का पानी कैसे बनाएं? (How To Make Amla Water)
आंवला का पानी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में थोड़ा सा पानी लें।
फिर आप इस पानी में आंवला पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
इसके बाद आप इस पानी को एक लोहे के बर्तन में डालें।
फिर आप इस पानी को रातभर ढक कर रख दें।
इसके बाद आप इस पानी को एक छननी की मदद से छान लें।
अब आपका आंवला का पानी बनकर तैयार हो चुका है।
आंवला का पानी बालों में कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Amla Water)
आंवला का पानी को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें।
फिर आप इसको अपने बालों में करीब 1 घंटे तक लगाकर छोड़ दें।
इसके बाद आप अपने बालों को साधारण पानी से धोकर साफ कर लें।
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस पानी को सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार जरूर इस्तेमाल करें।