Prostate Cancer: पैर में दिख रहे इस संकेत को न करें नजरअंदाज, हो सकता है कैंसर; रहें सावधान
Stages Of Prostate Cancer: प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) का पता शुरुआती स्टेज में लग जाए तो इसका इलाज संभव है. यह बीमारी पैरों से लेकर फेफड़ों तक फैल सकती है.
Prostate Cancer Symptoms: प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) पुरुषों में होने वाले कैंसर में से एक है. प्रोस्टेट कैंसर जेनेटिक और मोटापे जैसे कारकों से संबंधित होता है. प्रोस्टेट कैंसर में यूरिन संबंधी समस्या होती है. जान लें कि प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों को होने वाली गंभीर बीमारी है. यह पुरुषों की प्रोस्टेट ग्रंथि में होता है. किसी पुरुष को प्रोस्टेट कैंसर तब होता है जब प्रोस्टेट में कोशिकाएं अपने डीएनए परिवर्तन करती हैं. फिर असामान्य तौर पर जमा होने वाली कोशिकाएं ट्यूमर बना देती हैं. अगर शुरुआती स्टेज में प्रोस्टेट कैंसर पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है.
पैर में दिखता है ये संकेत
बता दें कि प्रोस्टेट कैंसर होने पर सामान्य तौर पर हड्डियों में दर्द, जरूरत से ज्यादा थकान और अचानक वजन के कम होने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा पैर में भी आपको ये लक्षण दिखाई दे सकता है. एडवांस प्रोस्टेट कैंसर के प्रसार के दौरान पैर में फैलने वाले ट्यूमर का संकेत दिखाई पड़ सकता है. सूजन आ सकती है. कैंसर रिसर्च यूके के मुताबिक, सूजन इसलिए आती है क्योंकि प्रोस्टेट कैंसर का प्रसार लिम्फ नोड्स में होता है. इस सूजन को लिम्फोएडेमा कहते हैं.
इन लक्षणों को कभी न करें इग्नोर
बता दें कि प्रोस्टेट कैंसर में आमतौर पर यूरिन संबंधी शिकायतें होती हैं. इसमें रात में ज्यादा यूरिन आना, बार-बार यूरिन आना और यूरिन में कठिनाई होना जैसी समस्या होती है. इसके अलावा यूरिनरी ब्लैडर में दबाव महसूस हो सकता है.
प्रोस्टेट कैंसर किन अंगों में फैलता है?
गौरतलब है कि प्रोस्टेट कैंसर सिर्फ लिम्फ नोड्स तक ही सीमित नहीं रहता है. प्रोस्टेट कैंसर हड्डियों, फेफड़ों और यकृत तक भी पहुंच सकता है. हालांकि पैरों में सूजन होने का मतलब प्रोस्टेट कैंसर है ऐसा जरूरी नहीं है. पैर में सूजन के कई अन्य कारक भी हो सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर