वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान आधारित दो इस्लामवादी समूहों को वैश्विक आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने आज ‘तारिक गिदार समूह’ (टीजीजी) और जमात उल दावा अल कुरान (जेडीक्यू) को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश विभाग के बयान में कहा गया है कि इस सूची में शामिल किए जाने के बाद अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाली इन संगठनों की सभी संपत्तियों पर रोक लग जाएगी और इनके साथ कोई व्यक्ति लेनदेन नहीं कर सकेगा।


टीजीजी पाकिस्तान के डेरा आदम खेल में सक्रिय है और इसका संबंध तहरीक-ए-तालिबान से है तथा इसे कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। 16 दिसंबर, 2014 को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 132 बच्चों की निर्मम हत्या के लिए इसी संगठन को जिम्मेदार ठहराया गया था।