यांगून: म्यांमार के उत्तरी काचिन राज्य में रविवार को हुए भारी भूस्खलन से 13 लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि म्यांमार के उत्तरी काचिन राज्य के हापकांत टाउनशिप में जेड (एक प्रकार का पत्थर) की एक खदान भूस्खलन की चपेट में आ गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टाउनशिप के सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी के हवाले से कहा कि हापकांत में कायिन चुंग गांव के पास स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे के करीब एक खदान में चट्टान की दीवार गिरने से यह हादसा हुआ, जिसमें कंपनी के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई.


विभाग के अधिकारी ने कहा कि अभी तक 13 शवों को प्राप्त कर लिया गया है और पांच लोगों की तलाश जारी है. बचावकर्मी दो सुरक्षाबलों को बचाने में कामयाब रहे, जिन्हें बाद में अस्पतला में भर्ती करा दिया गया.