America: अमेरिका के इंडियाना राज्य से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां कि एक 154 किलोग्राम की मां को अपने ही 10 साल के बेटे की हत्या करने के आरोप में 6 साल की सजा सुनाई गई है. महिला ने अपने पालक पुत्र के ऊपर बैठकर उसकी जान ले ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह चौंकाने वाला मामला बीते साल अप्रैल महीने का इंडियाना के एक छोटे से शहर का है,  जहां 48 साल की जेनिफर ली विल्सन नाम की महिला ने अपने गोद लिए 10 साल के बेटे डकोटा लेवी स्टीवंस के ऊपर बैठ गई, जिससे बच्चे की मौत हो गई. 


कैसे हुई मौत
रिपोर्टस के मुताबिक, स्टीवंस शैतानी कर रहा था और जेनिफर उसे शांत करने के लिए उसके ऊपर पांच मिनट तक बैठी थी. आरोपी मां का वजन 154 किलोग्राम से ज्यादा था. विल्सन ने पुलिस को बताया कि उसने स्टीवंस को जमीन पर पटक दिया और उसके पेट पर पांच मिनट तक बैठी रही. पांच मिनट के बाद स्टीवंस ने हिलना बंद कर दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ बच्चे को शांत करने के लिए किया था, लेकिन वह हिलना-डुलना बंद कर दिया तो एहसास हुआ कि कुछ गलत हुआ है. 
 
पुलिस ने क्या बताया
इसके बाद जेनिफर ने आनन- फानन में उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां दो दिनों के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने स्टीवंस की गर्दन और छाती के निचले हिस्से पर चोट के निशान भी थे.


जेनिफर जुर्म किया कबूल
अक्टूबर में उसने लापरवाही से की गई हत्या का जुर्म कबूल किया. हाल ही में इंडियाना के सीनियर जज माइकल बर्जरसन ने उसे राज्य सुधार सुविधा में 6 साल की सजा सुनाई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला जेनिफर के बेटे का वजन करीब 40 किलोग्राम था और उसकी लंबाई 4 फुट 10 इंच थी.