रोम: इटली में पिछले वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जेल में मास्क की कमी होने और संक्रमण की जांच नहीं होने से आक्रोशित कैदियों के प्रदर्शन के चलते उनके साथ मारपीट करने के आरोप में जेल के 52 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.


वीडियो में मारते-पीटते दिखे अधिकारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी. एक समाचार पत्र ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अधिकारी कैदियों को पीटते, पैरों से मारते और मुक्के मारते दिखाई दे रहे हैं. नेपल्स की ‘सांता मारिया कापुआ वेतेरे’ जेल में कुछ कैदियों को लगातार जमीन पर पटका गया, कैदियों के शरीर से खून बह रहा था. इस दौरान किसी भी कैदी को पलट कर वार करते नहीं देखा गया.



52 अधिकारी और सुपरवाइजर निलंबित


देश के न्याय मंत्रालय ने कहा कि 52 अधिकारियों और सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है और छह अप्रैल 2020 की घटना की जांच चल रही है.


न्याय मंत्री मार्ता कार्ताबिया ने घटना की पूरी जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने इस घटना को देश के संविधान से छल करार दिया है. उन्होंने कहा, ‘यह कैदियों की गरिमा के प्रति अपराध है. घटना के कारणों को समझने और उन्हें दूर करने के लिए कार्रवाई करना जरूरी है, ताकि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा नहीं हों.’