US News: वर्जीनिया में अपनी टीचर को गोली मारने वाले छह वर्षीय बच्चे की मां को संतान के पालन-पोषण में लापरवाही बरतने के आरोप में दो साल जेल की सजा सुनाई गई है. आरोपी महिला के बेटे ने उसकी शॉर्ट गन से अपनी टीचर पर गोली चला दी थी. ‘न्यूपोर्ट न्यूज’ ने बताया कि देश को हैरान कर देने वाली इस घटना में महिला को दूसरी बार सजा सुनाई गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्किट अदालत के जज ने आरोपी महिला को राज्य सरकार के मामले में शुक्रवार को जो सजा सुनाई वह तय दिशा-निर्देशों की तुलना में कठोर है. अभियोजकों और आरोपी महिला के वकीलों ने छह महीने की सजा की सिफारिश की थी लेकिन अदालत से इससे अधिक सजा सुनाई.


टेलर को नवंबर में भी सुनाई गई थी सजा
आरोपी महिला को बंदूक रखते हुए भांग का उपयोग करने के लिए नवंबर में संघीय मामले में 21 महीने की सजा सुनाई गई थी. बंदूक रखना और उसके साथ भांग का इस्तेमाल करना अमेरिकी कानून का उल्लंघन है. राज्य के मामले और संघीय मामले में आरोपी महिला को कुल चार साल की सजा सुनाई गई है.


आरोपी महिला के बेटे ने प्राधिकारियों को बताया था कि वह अपनी मां के पर्स में रखी 9एमएम की बंदूक को अपने बस्ते में छिपाकर स्कूल ले गया था और उसने पहली कक्षा की अध्यापिका को गोली मार दी थी जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.


(इनपुट - भाषा)