Marriage with 3 girlfriends: 3 गर्लफ्रेंड संग लिव इन के बाद अब शादी रचाने जा रहा शख्स, सबका है प्यार का टाइम टेबल
Marriage with 3 girlfriends: एक लड़की के संग प्यार करना, लिव इन में रहना फिर उससे शादी रचाकर घर बसाना, ऐसी लाइफ तो आपने कई लोगों की देखी होगी. लेकिन अब एक शख्स अपनी तीन गर्लफ्रेंड के संग एक साथ शादी रचाने वाला है.
Love Marriage with 3 girlfriends: अगर आपसे कहा जाए कि एक शख्स एक साथ 3 गर्लफ्रेंड के साथ एक ही घर में रहता है. तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. अब आगे सुनिए कि लंबे समय अपने रिश्ते को परखने के बाद अब ये इंसान तीनों लड़कियों के साथ शादी करने जा रहा है. अरे अरे चौंकिए नहीं, अभी तो एक और अजीब बात बाकी है, वह यह कि ये तीनों लड़कियां सगी और एक साथ पैदा हुई बहनें (Triplets) हैं.
तीन शादियों पर क्या कहते हैं स्टीवो
यह शख्स केन्या का रहने वाला है, जिसका नाम स्टीवो (Stevo) है. स्टीवो कहना है कि तीनों के साथ रिलेशनशिप चलाना 'कोई बड़ी बात नहीं है.' क्योंकि वह अब भी तीनों गर्लफ्रेंड के साथ रह रहे हैं. उनकी तीनों गर्लफ्रेंड के नाम केट, ईव और मैरी (Cate, Eve And Mary) हैं.
लड़कियों को भी है शादी की खुशी
दरअसल, इन चारों के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं. केट, ईव और मैरी (Cate, Eve And Mary) तीनों बहनें देखने में काफी एक जैसी हैं. वह कपड़े भी अक्सर एक ही तरह के पहनती हैं और अब वह एक ही शख्स से शादी कर रही हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इन सभी ने बताया है कि तीनों बहनें अपनी इस शादी से काफी खुश हैं. तीनों ही स्टीवो को अपने पति रूप में देखना चाहती हैं.
कैसे शुरू हुई ये लव स्टोरी
'मिरर यूके' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले स्टीवो और केट की मुलाकात हुई थी. जब दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया तो केट ने अपनी दो बहनों (ईव और मैरी) को स्टीवो से मिलवाया. जिसके बाद चारों ने साथ रहने का फैसला कर लिया. अब ये चारों एक ही दिन शादी करने वाले हैं.
सबके प्रति वफादार हैं स्टीवो
इंटरव्यू में स्टीवो ने बताया है कि वह सभी के प्रति वफादार हैं. स्टीवो ने कहा, 'मेरा प्यार एक लड़की के लिए नहीं है. मैं एक बहुविवाहित (Polygamy Relation) व्यक्ति के रूप में रहना चाहता हूं. ये बात वो (तीनों बहनें) भी जानती हैं. मैं सबके प्रति ईमानदार और वफादार रहूंगा. मैं तीनों में से किसी को धोखा नहीं देना चाहता, बस रिश्ते जोड़ना चाहता हूं. नसीब की बात है कि मुझे ये मौका मिला है.'
इसे भी पढ़ें: Dark Secret: इस खौफनाक जगह पर मिलती थी समलैंगिक होने की सजा, हुए कई डरावने प्रयोग!
प्यार का है टाइम टेबल
तीनों लड़कियों के लिए समय देने को लेकर स्टीवो ने बताया कि वह एक टाइम टेबल का पालन करते हैं. जिसमें यह तय होता है कि किस तारीख और समय पर वह किस लड़की के साथ होगा. स्टीवो की मानें तो उनका परिवार एक सुखी परिवार है. स्टीवो ने बताया कि वे सोमवार को वह मैरी के साथ, मंगलवार को केट के साथ और बुधवार को ईव के साथ रहते हैं. वीकेंड पर सभी एकसाथ मिलते हैं और गुड टाइम एन्जॉय करते हैं. आपको बता दें कि मार्च 2014 में केन्या की संसद ने पुरुषों को कई महिलाओं से शादी करने को कानूनी बनाने वाला विधेयक पारित किया था.
LIVE TV