Al Qaeda leader Death News: यमन की अल-कायदा शाखा के नेता खालिद अल बतरफी की मौत हो गई है. आतंकवादी ग्रुप ने रविवार देर रात यह जानकारी दी. अमेरिका सरकार ने अरब प्रायद्वीप में अल-कायदा (एक्यूएपी) ग्रुप का नेतृत्व करने वाले खालिद अल-बतरफी पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्यूएपी को उसके संस्थापक ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद भी सक्रिय चरमपंथी समूह की सबसे खतरनाक शाखा माना जाता रहा है.


अलकायदा ने जारी किया वीडियो
अल-कायदा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें अल-बतरफी को अल-कायदा के काले और सफेद झंडे में लिपटा हुआ दिखाया गया है.


वीडियो में बतरफी की मौत के कारण के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया और उसके चेहरे पर चोट का कोई स्पष्ट निशान नजर नहीं आया. ऐसा माना जाता है कि अल-बतरफी की उम्र करीब 40 वर्ष थी.


'एसआईटीई इंटेलिजेंस ग्रुप’ के अनुसार, आतंकवादियों ने वीडियो जारी कर बतरफी की मौत की जानकारी दी.


आतंकी संगठन के अगले नेता का ऐलान
संगठन ने यह घोषणा रमजान की पूर्व संध्या पर की. यमन में सोमवार से मुसलमानों का पवित्र माह शुरू होने वाला है.


संगठन घोषणा की कि अब साद बिन अतेफ अल-अवलाकी उसका नेता होगा. अमेरिका ने अवलाकी पर 60 लाख डॉलर का इनाम रखा है. अमेरिका ने कहा कि अवलाकी ने ‘अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ हमले का सार्वजनिक रूप से आह्वान किया है.’