वाशिंगटन: एक संघीय जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले चार दशक में तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण अमेरिका जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को महसूस कर रहा है. द न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार को 13 संघीय एजेंसियों के वैज्ञानिकों की रिपोर्ट की एक प्रति मिली है जिसमें यह कहा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में कहा गया है कि लू चलना आम बात हो गई है और वर्ष 1980 के बाद से अत्यधिक ठंडी हवाएं कम चल रही है.इसमें कहा गया है कि ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से पारे पर असर पड़ेगा जिससे वैश्विक तापमान बढ़ना जारी रहेगा. हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी कैबिनेट के कुद सदस्यों ने इसका विरोध किया है.


यह भी पढ़ें: लू का प्रकोप झेल रहे उत्तरी इटली में अब भीषण तूफान, 3 की मौत


अखबार ने एक वैज्ञानिक के हवाले से कहा कि वह और अन्य शोधकर्ता इस बात से चिंतित हैं कि ट्रंप प्रशासन इस रिपोर्ट को दबाएगा. रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए सरकार से मंजूरी अनिवार्य होती है.