President Joe Biden: कैंसर को मात देने के लिए बाइडन ने लांच की योजना, ये है पूरा प्लान
USA President Announcement: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैंसर बीमारी से लड़ने के लिए एक प्रोग्राम लांच किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में इस साल लगभग 19 लाख कैंसर मरीज होंगे. इस प्रोग्राम के तहत बाइडन प्रशासन क्या करने वाला है जानिए इस खबर में.
Treatment Of Cancer: नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2020 में कैंसर के 13.9 लाख मामले थे और 2025 तक यह आंकड़ा 15.7 लाख तक पहुंच सकता है. इससे भी बुरे हालात अमेरिका में देखने को मिलते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में अमेरिका में लगभग 19 लाख मरीज होंगे, जिसमें से लगभग 6 लाख मरीजों की मौत हो जाएगी. इन्हीं बढ़ते आंकड़ों की वजह से अमेरिकी सरकार ने एक नया प्रोग्राम लांच किया है. जानिए इस कार्यक्रम के बारे में.
राष्ट्रपति बाइडन (President Joe Biden) ने की घोषणा
बाइडन अपने बड़े बेटे ब्यू को 2015 में कैंसर की वजह से खो चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि पहले से कहीं अधिक जान बचाई जा रही है. कैंसर बीमारी की समस्या अमेरिका में दिनोंदिन बढ़ती चली जा रही है. वहां के लोग सबसे ज्यादा हृदय संबंधी बीमारी से परेशान हैं, उसके बाद दूसरे नंबर पर लोग कैंसर की समस्या से जूझ रहे हैं. इस वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने बोस्टन में एक भाषण दिया है. जिसमें उन्होंने कैंसर बीमारी पर काम करने के लिए ‘एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसीज ऑफ हेल्थ’ (ARPA H) के गठन की घोषणा की.
जानलेवा बीमारियों पर होगा काम
राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया, एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसीज ऑफ हेल्थ का एक ही मकसद होगा कि कैंसर, अल्जाइमर, मधुमेह जैसी घातक बीमारियों पर रोक लगाई जा सके. इन बीमारियों को रोकने के लिए रिसर्च किया जाएगा, उन बीमारियों का इलाज किया जा सके और लोगों को हेल्दी रखा जा सके. उन्होंने कहा कि अमेरिका को बायो टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनने की जरूरत है.
कैंसर की वजह से 2022 में होगी 6 लाख मोतें
इसके लिए राष्ट्रपति ने सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद अमेरिका में बायो टेक्नोलॉजी पर रिसर्च बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश के सभी हिस्सों में वैज्ञानिकों की नई सोच का समर्थन करने के लिए पहला ‘कैंसर मूनशॉट स्कॉलर प्रोग्राम शुरू करने जा रही है. आपको बता दें कि 2015 में बाइडन के बेटे ब्यू का ब्रेन कैंसर के कारण निधन हो गया था. अमेरिकन कैंसर सोसायटी के मुताबिक, 2022 में कैंसर के 19 लाख नए मामलों का पता चलेगा. जिसमें से 6 लाख लोगों की इस बीमारी की वजह से जान चली जाएगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर