Kanye West Vs Elon Musk: किम कार्दशियन के पूर्व पति कान्ये वेस्ट ने एलन मस्क को कह दिया आधा चाइनीज, दोनों में चल रहा है झगड़ा
Kanye West and Elon Musk Fight: वेस्ट ने पिछले दिनों हिटलर को लेकर कुछ विवादित ट्वीट किए थे. ट्विटर ने इसे हिंसा फैलाने वाला मानते हुए इसे नियमों का उल्लंघन पाया और वेस्ट के अकाउंट को 2 दिसंबर को सस्पेंड कर दिया. इसके बाद ही रैपर ने यह प्रतिक्रिया दी है.
Kanye West and Elon Musk Controversy: मशहूर रैपर और किम कर्दाशियां के पूर्व पति कान्ये वेस्ट और ट्विटर के नए सीईओ के बीच सोशल मीडिया पर जंग तेज हो गई है. कान्ये वेस्ट ने मस्क को आधा चीनी कहा है. अमेरिकी रैपर कान्ये ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘क्या मैं अकेला हूं जो सोचता हूं कि एलन मस्क आधा चीनी है? क्या आपने बचपन में कभी उनकी तस्वीरें देखी हैं? एक चीनी को लें और उन्हें दक्षिण अफ्रीकी सुपर मॉडल के साथ मिला दें और हमारे पास एक एलन होगा.’
मस्क की बचपन की तस्वीरों को चेक करने की कही बात
वेस्ट यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं एक एलन कहता हूं क्योंकि उन्होंने शायद 10 से 30 एलन बनाए हैं और वह पहला जेनेटिक हाइब्रिड है जो रुक गया है.. चलो ओबामा के बारे में मत भूलना.’ कान्ये ने कहा, ‘चर्च में अपशब्दों का उपयोग करने के लिए मुझे खेद है, लेकिन मेरे पास ओबामा के लिए अभी तक कोई दूसरा शब्द नहीं है.’ एक नोट साझा करते हुए, उन्होंने कैप्शन दिया, ‘जे जेड के जन्मदिन पर संयुक्त राज्य अमेरिका के भविष्य के राष्ट्रपति ये मार्क जुकरबर्ग के मंच का उपयोग करते हैं ताकि एलन मस्क की बचपन की तस्वीरों की जांच हो सके.
क्यों अचानक मस्क से नाराज हुए कान्ये वेस्ट
दरअसल, वेस्ट ने हाल फिलहाल में कुछ विवादित ट्वीट किए हैं. ऐसे में ट्विटर ने इन्हें हिंसा भड़काने वाला माना और ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के लिए कान्ये वेस्ट के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था. यूएस-आधारित मनोरंजन आउटलेट द हॉलीवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलेक्स जोन्स के "इन्फोवार्स शो" पर वेस्ट ने एडॉल्फ हिटलर को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने 2 दिसंबर को 22 बार के ग्रैमी अवॉर्ड विनर वेस्ट के ट्विटर अकाउंट के निलंबन की पुष्टि की थी.
एलन मस्क ने एक यूजर के सवाल पर क्या कहा
एक यूजर ने जब मस्क से वेस्ट के अकाउंट को बहाल करने को कहा था, मस्क ने कहा ‘मैंने अपनी पूरी कोशिश की, इसके बावजूद उन्होंने फिर से हिंसा भड़काने वाले ट्वीट किए जो हमारे नियमों के खिलाफ है. इसलिए उनका अकाउंट सस्पेंड किया गया है.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं