नई दिल्‍ली.  चीन में एक लड़की ब्‍लाइंड डेट (Blind Date) पर दूसरे शहर में जाकर एक लड़के से मिली और उसे उसी रात वापस घर लौटना था लेकिन तभी सरकार ने कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के कारण लॉकडाउन लगा दिया. इसके बाद जो जहां था, वह वहीं कैद सा हो गया.  


वीडियो डायरीज के रूप में शेयर किए अनुभव 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के अनुसार, ये इंटरेस्‍ट‍िंग वाकया चीन के झेंगझोऊ शहर का है. वान्‍ग नाम की चाइनीज महिला ने इस सारे वाकये को वीचैट पर एक वीडियो डायरीज के रूप में शेयर किया है. उसने अनजान लड़के की पहचान नहीं बताई और न अपनी उम्र बताई. 


शहर में पहुंचने के तुरंत बाद ही लग गया लॉकडाउन 


वान्‍ग ने शंघाई बेस्‍ड 'द पेपर' (The Paper) के साथ मंगलवार को यह वाकया शेयर किया. वान्‍ग ने बताया कि उसे झेंगझोऊ शहर में आए हुई कुछ ही समय हुआ था कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इस शहर में सख्‍त लॉकडाउन (Lockdown in China) लगा दिया गया. अब कोई भी अपनी जगह छोड़कर कहीं नहीं जा सकता था. 


यह भी पढ़ें: जिसे चंद्रमा पर समझा जा रहा था 'एल‍ि‍यंस' का घर, पास से देखने पर मिस्‍ट्री हुई सॉल्‍वड


शादी के लिए लड़के देख रही थी लड़की 


वान्‍ग ने बताया कि मेरी फैमिली, मेरे लिए लड़के देख रही थी. इसके लिए उन्‍होंने 10 लड़के सेलेक्‍ट किए थे. इसी सिलसिले में वह पांचवे लड़के को देखने आई थी. लड़का मुझे अपनी खाना पकाने की स्‍किल को शो करना चाहता था, इसलिए उसने मुझे डिनर पर इनवाइट किया था. उसके बाद जब लॉकडाउन लग गया तो वान्‍ग को उसी के साथ रहना पड़ा. उसने बहुत अच्‍छा खाना बनाया था और वह उससे इंप्रेस भी थी. 



वीडियो पर आ चुके थे 60 लाख व्‍यूज 


इसी एक्‍सपीरियंस को लेकर उसने वीडियो शेयर किए थे जिस पर 60 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज आ चुके हैं. उसके बाद वान्‍ग को इतनी ऑनलाइन अटेंशन मिली कि उससे घबराकर उसे वीडियो को वहां से हटाना पड़ा.


लाइव टीवी