Anti Tank Mines in Pland: पोलैंड के एक आइकिया वेयरहाउस में गलती से एंटी-टैंक माइन की खेप पहुंच गई, जिसके बाद अजीब हालात पैदा हो गए. यह विस्फोटक सामान रेलवे के ज़रिए पूर्वी पोलैंड के हाजनोव्का से पश्चिमी इलाके के मोस्ती गांव के गोदाम तक पहुंचाई जानी थी लेकिन 240 माइन्स में से कई आइकिया वेयरहाउस में अनलोड हो गईं. 4 और 7 जुलाई के बीच हुई इस घटना की जानकारी एक हफ्ते बाद सामने आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसे ही इस बारे में आइकिया स्टाफ को पता लगा तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. जिसके बाद सेना ने माइन्स को वहां से हटाया. जिसके बाद हालात नॉर्मल हुए. शुक्रवार को निजी रेडियो आरएमएफ से बात करते हुए उन्होंने कहा,'नागरिक पर्यवेक्षण ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.'



पोलैंड रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस मामले में चार सैनिकों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप लगाया गया है. उन्हें पांच साल तक की सजा हो सकती है. पोज़नान जिले के अभियोजक कार्यालय के प्रवक्ता लुकाज़ वावरज़िन्याक ने बताया,'संदिग्ध चार सैनिकों पर गोला-बारूद की अनलोडिंग में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि किसी ने भी जुर्म स्वीकार नहीं किया है.'


इस घटना की वजह से जनरल आर्टुर केप्चिंस्की को उनके पद से हटा दिया गया है. पोलैंड के रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनिआक-कम्य्श ने बताया कि सभी सुरक्षा और जांच प्रक्रियाएं अपनाई गई हैं. यह घटना रक्षा सिस्टम में चूक को जाहिर करती है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की आवश्यकता पर जोर देती है. आइकिया इंडस्ट्री पोलैंड की सीईओ माल्गोर्ज़ाटा डोबीस-तुरुल्स्का ने बताया कि माइन्स को उसी दिन सैन्य पुलिस ने वेयरहाउस से हटा लिया. उन्होंने कहा,'सैन्य पुलिस के साथ सहयोग बहुत सहज रहा.'