Newzeland: ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड जा रही फ्लाइट में लगे झटके, 50 यात्री घायल; एक की हालत गंभीर
New Zealand: ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड जा रहे विमान में आई तकनीकी खराबी ने यात्रियों की जान सांसत में डाल दी. खराबी के चलते फ्लाइट में यात्रियों को तेज झटके लगे. झटका इतना तेज था कि 50 यात्रियों ने चोट की शिकायत की है.
New Zealand: ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड जा रहे विमान में आई तकनीकी खराबी ने यात्रियों की जान सांसत में डाल दी. खराबी के चलते फ्लाइट में यात्रियों को तेज झटके लगे. झटका इतना तेज था कि 50 यात्रियों ने चोट की शिकायत की है. एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. फ्लाइट की लैंडिंग के बाद न्यूजीलैंड में घायल यात्रियों का उपचार किया गया. 13 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
सिडनी से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड जा रहे चिली के एक विमान को ‘तेज झटका’ लगने के कारण सोमवार को कम से कम 50 यात्री घायल हो गए. एलएटीएएम एयरलाइंस ने एक बयान में बताया कि ‘‘उड़ान के दौरान एक तकनीकी समस्या के कारण तेज झटका लगा.’’ बहरहाल, उसने यह नहीं बताया कि असल में क्या हुआ था.
विमान के ऑकलैंड पहुंचने पर चिकित्सा कर्मियों ने यात्रियों को उपचार मुहैया कराया. एक एम्बुलेंस प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर करीब 50 लोगों का उपचार किया गया, जिनमें से ज्यादातर को मामूली चोटें आयी थीं जबकि 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक मरीज की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान ऑकलैंड एयरपोर्ट पर उतरा. उसे आगे चिली के सैंटियागो शहर जाना था.
LATAM एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि "उड़ान के दौरान एक तकनीकी घटना हुई जिसके कारण जोरदार हलचल हुई." इसमें विस्तार से नहीं बताया गया कि क्या हुआ. यात्रियों ने बताया कि जब फ्लाइट LA800 अचानक नीचे गिरी तो कई लोग सीट बेल्ट नहीं पहने हुए थे.
एयरलाइन ने कहा, "LATAM इस स्थिति के कारण अपने यात्रियों को हुई असुविधा और चोट के लिए खेद व्यक्त करता है. अपने परिचालन मानकों के ढांचे के भीतर प्राथमिकता के रूप में सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है."
(एजेंसी इनपुट के साथ)