Australia News: ऑस्ट्रेलिया में रहस्यमय काले-काले गोलों के चलते समुद्रतटों को बंद करना पड़ा है. लाइफगार्ड्स ने गुरुवार को सिडनी के मशहूर बोंडी बीच समेत कई अन्य तटों को बंद करने की घोषणा की. शहर के तटों पर समुद्र से बहकर आईं रहस्यमय वस्तुओं ने सनसनी फैला दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई तटों पर रहस्यमय काले 'टार बॉल' के कण बहकर आए थे. कई दिनों से रेत पर हजारों काले गोले - मटर के दाने से लेकर टेनिस गेंद के आकार तक - दिखाई दे रहे हैं. इन गोलों को देखकर पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी हैरान हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों के मुताबिक, केमिकल टेस्टिंग से पता चला कि ये हाइड्रोकार्बन आधारित तार की गेंदें हैँ. टार बॉल्स का निर्माण तब होता है, जब फैले हुए तेल के कण हवा और लहरों से टकराते है. सब मिलकर चिपचिपा समुद्री जल का मिश्रण बन जाता है, जो आखिरकार छोटे टुकड़ों या 'बॉल्स' में टूट जाता है. सिडनी के तटों पर ये 'टार बॉल्स' कहां से आए, इसका पता नहीं चल सका है.


घबराहट में बीच बंद करने लगे अधिकारी


एक स्थानीय परिषद जिसमें बोंडी भी शामिल है, ने कहा, 'एहतियात के तौर पर, आगे की जांच होने तक सभी वेवरली समुद्र तटों को बंद कर दिया जाएगा.' एक अन्य समुद्रतटीय परिषद के मेयर डायलन पार्कर ने कहा कि तीन अन्य समुद्रतट भी बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे समुद्रतट बंद रहेंगे और हम जांच कर रहे हैं. हम अभी भी ज्वार आने का इंतजार कर रहे हैं.'



हालांकि, औपचारिक रूप से बंद किए जाने के बावजूद समुद्रतटों पर पहुंच को नहीं रोका गया है. सोशल मीडिया पर आए वीडियो-फोटो में लोग एडवाइजरी को नजरअंदाज कर समुद्रतटों पर दिखाई दे रहे हैं.


यह भी देखें: दुनिया के नए सात अजूबों में से एक के नीचे छिपी कब्र मिली, भीतर दफन थे 12 कंकाल


तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!