Australia:  14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (Valentine Day) को दुनिया भर में प्रेमी जोड़ों के बीच रौनक देखने को मिलती है. भारत के मित्र देश ऑस्‍ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज (Anthony  Albanese) के लिए भी यह खास दिन और खास बन गया. 60 साल के एंथोनी अल्बानीज ने बुधवार(14 फरवरी) को अपनी प्रेमिका जोडी हेडन (Jodie Haydon) के साथ सगाई कर ली. उन्‍होंने खुद सोशल मीडिया पर सगाई करने की जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्‍स हेंडल से मंगेतर के साथ हाथों में हाथ डाले वीडियो साझा किया. एक मिनट 26 सेकंड के वीडियो में पीएम एंथोनी अल्बानीज को मुस्कुराते और थोड़े शर्मीले अंदाज में जोडी हेडन के साथ देखा जा सकता है. इस दौरान उन्‍होंने कहा, “इस खबर को लोगों के साथ साझा करने में सक्षम होना बहुत खुशी की बात है. यह अद्भुत है कि मुझे एक ऐसा साथी मिला है, जिसके साथ मैं अपना शेष जीवन बिताना चाहता हूं.”


 


माना जा रहा है कि अल्बानीज पीएम के पद पर रहते हुए सगाई करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई के पहले प्रधानमंत्री हैं. 2020 में मेलबर्न बिजनेस डिनर में उनकी हेडन से मुलाकात हुई थी, जो धीरे-धीरे प्‍यार में बदल गई. पहला कार्यकाल पूरा कर रहे प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्यार के इजहार की तारीख और स्थान दोनों की योजना बनाई थी और तो और हेडन की हीरे की अंगूठी को डिजाइन करने में भी उन्होंने मदद की लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि ऑस्ट्रेलिया के अगले चुनाव की तारीख तय होने से पहले शादी हो पाएगी या नहीं. 


 


ऑस्‍ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने दोनों के लिए एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, “प्यार एक खूबसूरत चीज है. मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं!” अल्बानीज़ ने वीडियो में इस बात का खुलासा किया कि “हर चीज में बहुत सारी योजनाएं और विचार किए गए. खासतौर पर वेलेंटाइन डे की तारीख को चुनने को लेकर और अंगूठी जिसे डिज़ाइन करने में मैंने मदद की.”