बीजिंग : किसी भी संभावित हवाई हमले से निपटने की क्षमताओं में सुधार के लिए चीन की राजधानी बीजिंग में हवाई हमले का अभ्यास किया जाएगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजिंग के सिविल डिफेंस ब्यूरो ने कहा कि फांगशान, टोंगझाउ, डैक्सिंग जिलों सहित दस उपनगरीय जिलों और काउंटी में 19 सितम्बर को सायरन सुनाई पड़ेगा। उन्होंने लोगों को सूचित किया है कि तैयार रहें और जब सायरन की आवाज सुनाई पड़े तो भयभीत नहीं हों।


लोगों को चेतावनी जारी करने के अलावा अभ्यास में लोगों को बाहर निकालने, आश्रय मुहैया कराना और महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा करना शामिल है। पिछले वर्ष उपनगर मेन्टोगु, फांगशान और यांगकिंग जिलों में अभ्यास हुए थे।