तेहरान: सऊदी के बंदरगाह शहर जेद्दा के पास शुक्रवार को विस्फोट के बाद एक ईरानी तेल टैंकर में आग लग गई, जिससे लाल सागर में तेल रिसाव भी होने लगा. ईरान के प्रेस टीवी ने जानकार सूत्रों के हवाले से बताया कि घटना शुक्रवार की सुबह जेद्दा से लगभग 60 मील की दूरी पर हुई. विस्फोट में कथित तौर पर राष्ट्रीय ईरानी टैंकर कंपनी (एनआईटीसी) के टैंकर का जहाज निशाना बना, जिससे जहाज के दो मुख्य स्टोरेज को भारी नुकसान पहुंचा और तेल का रिसाव होने लगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अज्ञात सूत्रों ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञ फिलहाल विस्फोट के कारण की जांच कर रहे हैं. उनका मानना है कि यह एक 'आतंकवादी हमला' है.


लाइव टीवी देखें-:


एनआईटीसी (नेशनल ईरानियन टैंकर कंपनी) ने एक बयान में कहा कि सैबिटी टैंकर को शुक्रवार को सुबह 5 बजे और 5.20 बजे दो अलग-अलग विस्फोटों से निशाना बना, हमला संभवत: मिसाइलों से किया गया.


इसने कहा कि चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और विस्फोटों में उनमें से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है. बयान में आगे कहा गया कि टैंकर फिलहाल स्थिर अवस्था में है.