यूरोपीय देश कोसोवो की संसद में जमकर हाथापाई हुई. दरअसल, विपक्षी विधायक ने प्रधानमंत्री एल्बिन कुर्ती पर उस समय पानी फेंक दिया, जब वह देश के उत्तर में जातीय सर्बों के साथ तनाव कम करने के लिए सरकारी उपायों के बारे में बोल रहे थे. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोसोवो की डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद मर्गिम लुश्ताकु भाषण के दौरान पीएम के पास गए और उनके मुंह पर पानी फेंक दिया. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. सांसद आपस में भिड़ गए. एक दूसरे पर हमला करने लगे. हाथापाई शुरू हो गई. रॉयटर्स के मुताबिक पीएम कुर्ती को असेंबली से बाहर ले जाया गया.



प्रधानमंत्री एल्बिन कुर्ती ने कहा कि वो उत्तरी कोसोवो में कड़ी कानून व्यवस्था लागू कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस और नए अल्बानियाई मेयरों की भी तैनाती की गई है. कोसोवो के विपक्षी दलों ने उत्तर में कुर्ती की नीतियों की आलोचना की है. इसकी वजह से प्रमुख पश्चिमी सहयोगियों के साथ संबंधों में तनाव आ गया है. 


बीते मई के महीने में पुलिस से समर्थन प्राप्त अल्बानियाई महापौरों के इलेक्शन के बाद यहां हिंसक झड़प हुई थी. सर्बों ने इन चुनावों का विरोध किया था. NATO के नेतृत्व में शान्ति बनाए रखने के लिए गए सैनिकों के साथ स्थानीय सर्ब और कोसोवो पुलिस की झड़प हुई थी. इसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे. इससे 1998-99 जैसे संघर्ष की आशंका बढ़ गई थी, जिसमें 10,000 से अधिक लोग मारे गए थे.


बुधवार को, कुर्ती ने घोषणा की कि वह उत्तरी कोसोवो में जातीय सर्ब-बहुल क्षेत्रों में चार नगरपालिका भवनों के बाहर तैनात विशेष पुलिस अधिकारियों की संख्या कम कर देंगे और प्रत्येक शहर में नए मेयर के लिए चुनाव कराएंगे. नगरपालिका भवन से कई विशेष पुलिस बल वापस बुला लिए गए हैं. उनके इस कदम से विपक्ष नाराज हो गया. विपक्ष ने तर्क दिया कि कुर्ती ने महीनों तक एक्सपेरिमेंट किया और कोसोवो की अंतरराष्ट्रीय स्थिति को खतरे में डाला और बाद में पीछे हटना पड़ा.