मेहमानों के लिए लजीज खाना, शानदार डेकोरेशन, पूरे गांव को न्योता पर नहीं आया एक भी गेस्ट!
Wedding Reception: शादी में रौनक मेहमानों से ही होती है लेकिन जरा सोचो कि शादी में एक भी मेहमान ना आए. एक कपल के साथ ऐसा ही हुआ, उसने अपनी शादी में पूरे गांव को बुलाया पर कोई भी नहीं आया.
Chinese weird Wedding: शादी के अजीबोगरीब वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसमें कई मजेदार वीडियो मेहमानों के होते हैं. लेकिन क्या हो कि शादी में एक भी मेहमान ही नहीं आए. ऐसा नहीं है कि शादी में आने के लिए मेहमानों को न्योता नहीं दिया गया था लेकिन इंविटेशन मिलने के बाद भी शादी में एक भी गेस्ट नहीं आया. अब बिना गेस्ट की ये शादी कितनी अजीब रही होगी.
यह भी पढ़ें: बहुत बुरा होगा अंत...सीमा हैदर की प्रेगनेंसी खबर आउट होने के बाद बिफरा पति गुलाम, जारी किया Video
दूल्हा-दुल्हन करते रहे मेहमानों का इंतजार
शादी की पार्टी से जुड़ा ये मामला चीन का है जहां परिवार ने गांव के 1 हजार से ज्यादा लोगों को शादी में आने का इन्विेटशन लेकिन कोई भी पार्टी में शामिल नहीं हुआ. जहां एक ओर गेस्ट बेसब्री से दूल्हा-दुल्हन को देखने उनसे मिलकर बधाई देने, फोटो खिंचवाने के लिए इंतजार करते हैं, यहां उल्टे दूल्हा-दुल्हन ही घंटों बैठकर मेहमानों का इंतजार करते रहे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी मॉडल नायाब की अजीब दास्तान, जब कत्ल हुआ तो बॉडी पर नहीं थे कपड़े
खाना, डेकोरेशन सब बेकार गया
परिवार ने शादी में आने वाले मेहमानों के लिए शानदार इंतजाम किया था. बहुत सुंदर डेकोरेशन किया, लजीज खाना रखा. लेकिन टेबल-कुर्सी सोफे खाली पड़े रहे. फूड काउंटर भी खाली रहे. यानी कि मेहमानों की आवभगत करने की सारी तैयारियां बेकार चली गईं.
यह भी पढ़ें: बेहद मॉडर्न हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता
...इसलिए नहीं आए मेहमान
दरअसल, चीन में एक गांव रहने वाला शख्स बचपन से ही पूरे परिवार के साथ बाहर रहता था. लेकिन जब शादी का समय आया तो उसने अपने पैतृक गांव जाकर शादी करने का फैसला किया. शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन और उनका परिवार गांव आया. गांव में वेडिंग पार्टी रखी लेकिन गांव से एक आदमी भी शादी में नहीं आया. बाद में जब दुल्हन की मां ने घरों में जाकर पूछा तो गांव के लोगों ने जो जवाब दिया वो हैरान करने वाला था.
गांव के लोगों ने कहा कि दूल्हे का परिवार पूरी तरह से गांव से कट गया था. ऐसे में ये लोग गांव में होने वाली शादियों में हिस्सा तक नहीं ले पाते थे. इस वजह से ही गांव वालों ने भी फैसला किया कि वो उनके वेडिंग रिसेप्शन में शामिल नहीं होंगे. सोशल मीडिया पर खाली पड़ी टेबल-कुर्सी, सूनी पड़े वेडिंग लॉन की फोटो खासी वायरल हुईं. यह मामला करीब 1 साल पुराना है.