कोरोना वायरस: चीन को मिला WHO का साथ, अब इस तरह करेंगे मिलकर मुकाबला
डब्ल्यूएचओ (WHO) के महानिदेशक ट्रेडोस एडरेनोम गैबरेयेसस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल के कुछ लोग चीन पहुंच चुके हैं और वे चीन के साथ कोरोना वायरस (Corona Virus) का मुकाबला करेंगे.
बीजिंग: डब्ल्यूएचओ (WHO) के महानिदेशक ट्रेडोस एडरेनोम गैबरेयेसस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल के कुछ लोग चीन पहुंच चुके हैं और वे चीन (China) के साथ कोरोना वायरस (Corona Virus) का मुकाबला करेंगे. गैबरेयेसस ने कहा कि विशेषज्ञ दल में 10 से 15 सदस्य हैं. वे चीनी सहकर्मियों के साथ काम करेंगे.
साथ ही उन्होंने दुनियाभर से स्वेच्छा से खुद के ज्ञान व तकनीकी योगदान देने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात परियोजना के जिम्मेदार अधिकारी मार्कल रेआन ने बताया कि इस बार विशेषज्ञ दल का मकसद सीखना है. वे न सिर्फ एनपीसी के बारे में और ज्यादा ज्ञान हासिल करेंगे, बल्कि चीनी वैज्ञानिकों द्वारा वायरस की जांच करने के बारे में सीखेंगे और चीन में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के बारे में भी जानकारी लेंगे.
ये भी देखें-
मार्कल रेआन के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल का नेतृत्व कनाडा के मशहूर वैज्ञानिक ब्रूस एलवर्ड करेंगे, जिसके सदस्य दवाओं का विकास, वायरस विज्ञान, सार्वजनिक स्वास्थ्य, पशुओं के स्वास्थ्य, पारिस्थितिकी जांच आदि अनेक क्षेत्रों के विद्वान हैं. (साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)