डेट्रॉयट: अमेरिका के डेट्रॉयट शहर में एक हुक्का बार (Detroit attack) में झगड़े के दौरान आठ लोगों पर चाकू से हमले की खबर है. हुक्‍का बार में झगड़े के बीच एक शख्‍स ने 8 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधिकारी डैन डोनाकोव्सकी ने बताया कि ‘टियागा हुक्का लॉन्ज’ में तड़के 4 बजकर 40 मिनट पर झगड़ा शुरू हुआ था.  प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि इस दौरान गोलियां भी चलीं. 


ये भी पढ़ें- US Firing: अमेरिका में फायरिंग की एक और वारदात से हड़कंप, Dallas में महिला की मौत, 5 जख्मी



पुलिस के मुताबिक, 8 लोगों पर चाकू से हमला करने के आरोप में 34 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है.


ये भी पढ़ें- US Spa Center Shooting: अमेरिका के 3 स्पा सेंटर में फायरिंग, 4 महिलाओं सहित 8 की मौत


डलास के नाइट क्‍लब में गोलीबारी


बता दें कि इससे पहले डलास (Dallas) के नाइट क्लब में भी शनिवार 20 मार्च को गोलीबारी की घटना सामने आई थी. इस हमले में 5 लोग घायल हो गए थे और एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि प्राइम नाइट क्लब के अंदर दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद एक गुट के आक्रोशित शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान छह लोगों को गोलियां लगी थीं. फायरिंग के बाद सभी को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया. 


VIDEO



अटलांटा शहर के स्‍पा सेंटर में हमला


मार्च के महीने में अमेरिका में फायरिंग के मामले अचानक बढ़े हैं. इससे पहले अटलांटा शहर में तीन स्पा सेंटर (Spa Center) में गोलीबारी की घटना भी सामने आई थी.  इस घटना के बाद दक्षिणपश्चिम जॉर्जिया में 21 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था. अटलांटा के एक स्पा सेंटर (Atlanta Spa Center) में हुए हमले में तीन महिलाएं मारी गई थीं जबकि एक अन्य स्पा सेंटर में हुए हमले में भी एक महिला की मौत हुई थी.