बाइडेन के बेटे को माफी देने से तमतमाए ट्रंप, तिलमिलाकर बोले- List में J6 क्यों नहीं?
Hunter Biden pardon case: इस मामले को लेकर यहां हैरानी की बात ये है कि क्या जो बाइडेन को डोनाल्ड ट्रंप पर जरा भी भरोसा नहीं था, जबकि खुद ट्रंप ने खुले मंच से संकेत दे दिये थे कि वो हंटर बाइडेन को माफ करने के लिए तैयार हैं. तब ट्रंप ने कहा था, `मैं उसे माफी दूंगा जबकि मैं जानता हूं कि हंटर एक बुरा बेटा है`.
Donald Trump Vs Joe Biden: एक पिता, गरीब हो या दुनिया का सबसे अमीर आदमी, कभी बेटे को संकट में नहीं देख सकता. ये मिसाल एक बार फिर सच साबित हुई है. जब दुनिया के 'दारोगा' और सबसे ताकतवर देश के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे को दो अपराधिक मामलों में आधिकारिक रूप से माफी दे दी. क्षमा याचिका के दस्तावेज पर साइन होते ही बवाल मच गया. जो बाइडेन के क्षमादान का ये मामला देखत-देखते अमेरिका का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा बन गया. नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडेन पर तंज कसते पूछा कि क्या उनकी माफी में ट्रंप के उन समर्थकों का नाम भी शामिल हैं जो 6 जनवरी के दंगों में भाग लेने के आरोप में जेल की सजा काट रहे हैं.
'हंटर बाइडेन को मिली माफी न्याय का दुरुपयोग'
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपनी एक पोस्ट में हंटर बाइडेन को दी गई राजनीतिक माफी को 'न्याय का दुरुपयोग' बताया. जो बाइडेन ने जाते जाते बेटे की दया याचिका पर ये कहते हुए साइन कर दिए कि आम अमेरिकी लोग एक पिता के दिल की बात समझेंगे और इस मामले को बड़ी सहजता से लेंगे.
इस मामले को लेकर यहां हैरानी की बात ये है कि अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बात के स्पष्ट संकेत दे दिये थे कि वो खुद हंटर बाइडेन को माफ करने के लिए तैयार हैं. तब उन्होंने कहा था, 'मैं उसे माफी दूंगा जबकि मैं जानता हूं कि हंटर एक बुरा बेटा है'. इससे ये पता चलता है कि बाइडेन को ट्रंप की बात पर जरा भी भरोसा नहीं था. इसलिए उन्होंने बिना कोई रिस्क लिए खुद को मिली संवैधानिक ताकत का इस्तेमाल कर लिया.
जे-6 को कब मिलेगी माफी?
ट्रंप ने पूछा, 'क्या जो बाइडेन द्वारा हंटर को दी गई क्षमा में J-6 बंधक शामिल हैं, जो कई सालों से कैद में हैं'. यहां ट्रंप ने संसद में 6 जनवरी, 2021 के दंगों के लिए एक संक्षिप्त शब्द, 'जे-6' का इस्तेमाल करते हुए जूनियर बाइडेन को लेपट लिया.
ट्रंप को क्यों लगा मिर्ची?
बता दें ट्रंप ने एक रैली में दावा किया था कि उन्होंने 2020 का चुनाव जीता है. इसके बाद उनके कुछ समर्थकों ने कैपिटल पर हमला किया और तत्कालीन उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कांग्रेस के सदस्यों को धमकाया, जब वे बाइडेन के चुनाव को प्रमाणित कर रहे थे. ट्रंप, हंगामे के लिए को दोषी ठहराए गए अपने समर्थकों को 'राजनीतिक कैदी' और 'बंधक' कहते रहे हैं. रिपब्लिकन नेता का दावा है कि उनके समर्थकों पर गलत तरीके से मुकदमा चलाया गया. उन्होंने ऐलान किया है कि वह उन्हें माफ कर देंगे.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे को टैक्स चोरी और अवैध तरीके से बंदूक रखने के मामलों में आधिकारिक रूप से माफ कर दिया. दोनों ही मामलों में हंटर को दोषी करार दिया गया था. जो बाइडेन ने एक बयान में कहा, 'आज, मैंने अपने बेटे हंटर के लिए क्षमादान पर साइन कर दिया. जिस दिन से मैंने पदभार संभाला था, मैंने कहा था कि मैं न्याय विभाग के फैसले में दखल नहीं दूंगा, और मैंने अपना वचन तब भी निभाया जब मैंने देखा कि मेरे बेटे पर अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा है. हंटर के साथ अलग तरीके से व्यवहार किया गया. इसलिए मैंने उसे माफी दे दी है.
पिघल गए पापा!
इससे पहले जून में उन्होंने कहा था कि वह न तो अपने बेटे को माफ करेंगे और न ही उसकी सजा कम करेंगे. हंटर बाइडेन को गन केस में दोषी ठहराए जाने के लिए 12 दिसंबर को सजा सुनाई जानी थी. इसके चार दिन बाद उन्हें टैक्स चुकाने में हेराफेरी के एक मामले सजा सुनाई जाने वाली थी. अब ये साफ हो गया है कि हंटर बाइडेन को अब अपने अपराधों के लिए जेल नहीं जाना होगा. (एजेंसी इनपुट)