बैंकॉक: थाईलैंड में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं. रविवार को करीब 10 हजार लोगों ने सड़कों पर उतरकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. पुलिस का कहना है कि यह पिछले कुछ सालों में हुए प्रदर्शनों में सबसे बड़ा राजनीतिक प्रदर्शन है.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फोटो: AFP


थाईलैंड में प्रधानमंत्री प्रयुत्त चान-ओ-चा (Prayut Chan-O-Cha) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. सेना प्रमुख रहे Prayut ने 2014 में तख्तापलट करके सत्ता हथियाई थी. इन प्रदर्शनों का नेतृत्व छात्र कर रहे हैं. रविवार शाम को लोकतांत्रिक सुधारों की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी बैंकॉक स्थित लोकतंत्र स्मारक के आसपास व्यस्त चौराहे पर जमा हो गए. इस स्मारक को शाही निरंकुशता को समाप्त करने वाली 1932 की क्रांति के प्रतीक के रूप में बनाया गया था.



फोटो: AFP


स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मुख्य सड़कों को बंद कर दिया. बैंकॉक मेट्रोपॉलिटन पुलिस ब्यूरो के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी AFP को बताया कि शाम छह बजे तक प्रदर्शनकारियों की संख्या 10,000 से ज्यादा पहुंच गई थी. प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. उनके हाथों में तख्तियां भी थीं, जिन पर लिखा हुआ था ‘तानाशाही खत्म करो’.


‘लोकतंत्र स्मारक’ पर 2014 के बाद से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे हैं. इससे पता चलता है कि लोगों में सरकार को लेकर कितना गुस्सा है.



फोटो: AFP


दरअसल, तीन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर पिछले दो हफ़्तों से थाईलैंड में स्थिति खराब है. इन कार्यकर्ताओं को राजद्रोह और कोरोना वायरस नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. इनमें से प्रमुख छात्र नेता Parit Chiwarak रविवार को हुए प्रदर्शन का भी हिस्सा रहे.



फोटो: AFP


थाईलैंड में सरकार विरोधी प्रदर्शन कुछ हद तक हांगकांग के लोकतंत्र आंदोलन से प्रेरित हैं. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि कोई भी उनका लीडर नहीं है, और देशभर में समर्थन जुटाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है.



फोटो: Reuters


प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि 2017 में सेना द्वारा लिखे गए नए संविधान को पूरी तरह से बदला जाए. उनका यह भी कहना है कि 2019 में हुए चुनाव में गड़बड़ी की गई थी, जिसकी बदौलत ही प्रयुत्त की पार्टी को जीत मिली. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि संविधान और जन विरोधी कानून को तुरंत बदला जाए. पिछले सप्ताह भी लगभग 4,000 प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली थी.


थाईलैंड के राजा महा वजिरालॉन्गकोर्न को सेना और अरबपति उद्योगपतियों का समर्थन प्राप्त है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वह जानबूझकर इस मामले में कुछ नहीं कर रहे. छात्रों के इस सरकार विरोधी अभियान को आम जनता का साथ मिलने लगा है. रविवार के प्रदर्शन को लेकर एक 68 वर्षीय महिला ने  AFP से कहा कि हम इस कठिन रास्ते पर छात्रों को अकेले चलने नहीं दे सकते. 


हालांकि, छात्रों के इस अभियान के विरोधी भी हैं. रविवार को प्रदर्शन के दौरान कई लोग राजा-रानी की तस्वीरों के साथ नजर आये. उन्होंने राजा के समर्थन में नारेबाजी भी की. प्रधानमंत्री ने पिछले हफ्ते छात्रों के प्रदर्शन को अस्वीकार्य बताते हुए कहा था कि यह लोकतंत्र के लिए जोखिम भरा है. बाद में उन्होंने टेलीविजन पर दिए अपने भाषण में युवाओं से शांत रहने की अपील की. साथ ही कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ है.


कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते थाईलैंड को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. हजारों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.  


LIVE TV