सिडनी : पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया, जिससे स्थानीय स्तर पर सुनामी आने की आशंका है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.4 थी, जो उत्तर पूर्वी पापुआ न्यू गिनी के कोकोपो शहर के करीब 130 किलोमीटर दक्षिण में 63 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूकंप की तीव्रता पहले 7.5 और गहराई 10 किलोमीटर बताई गई थी। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक सुनामी लहरें उठने की आशंका है। राजधानी पोर्ट मोरेस्बी स्थित जीयोफिजिकल ऑब्जर्वेटरी के सहायक निदेशक क्रिस मैकी के अनुसार सुनामी लहरें देखे जाने और किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।