World News in Hindi: टाइम मैगजीन की जलवायु के क्षेत्र में योगदान को लेकर दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में आठ भारतीय और भारतीय मूल के नागरिक (पीआईओ) जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इनमें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई भाषा के मुताबिक ‘टाइम 100 जलवायु’ सूची में दुनियाभर के सीईओ, फाउंडर, परोपकारी, संगीतकार, नीति निर्माता और सरकारी अधिकारी शामिल हैं. यह सूची संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 30 नवंबर से शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से पहले जारी हुई है.


सूची में बंगा अग्रवाल के अलावा इन भारतीयों का नाम
सूची में बंगा और अग्रवाल के अलावा, द रॉकफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव जे शाह, बोस्टन कॉमन एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक और अध्यक्ष गीता अय्यर, अमेरिकी ऊर्जा विभाग ऋण कार्यक्रम कार्यालय के निदेशक जिगर शाह, हस्क पावर सिस्टम्स के सीईओ और सह-संस्थापक मनोज सिन्हा, कैसर परमानेंट के लिए पर्यावरण प्रबंधन की कार्यकारी निदेशक सीमा वाधवा और महिंद्रा लाइफस्पेसेज के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ अमित कुमार सिन्हा भी शामिल हैं.


जून में विश्व बैंक के सदस्य बने बंगा
टाइम ने बयान में कहा कि जून में विश्व बैंक के अध्यक्ष बने बंगा (64) संस्था के लिए जलवायु परिवर्तन से लड़ते हुए गरीबी उन्मूलन के एक नए मिशन की शुरुआत कर रहे हैं. बंगा ने मोरक्को में 2023 की विश्व बैंक समूह-आईएमएफ की वार्षिक बैठक में कहा था, 'यदि आप सांस नहीं ले सकते और साफ पानी नहीं पी सकते, तो गरीबी मिटाने का कोई मतलब नहीं है.'


बता दें दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैगजीन में शुमार की जाने वाली टाइम पत्रिका 100 से छप रही है. पहली बार 3 मार्च, 1923 को यह न्यूयॉर्क शहर में प्रकाशित की गई थी. 2018 से, टाइम का स्वामित्व सेल्सफोर्स के संस्थापक मार्क बेनिओफ के पास है, जिन्होंने इसे मेरेडिथ कॉर्पोरेशन से हासिल किया था.


(एजेंसी इनपुट के साथ )