Singapore: फ्लाइट में फिसली बुजुर्ग की नीयत.. 4 महिलाओं से गंदी हरकत, 50 से कम का होता तो पड़ते बेंत के डंडे
Singapore News: सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में सफर कर रहे 73 वर्षीय भारतीय बुजुर्ग ने ऐसी हरकतें की कि उम्र का लिहाज भी अब शर्मिंदा हो रहा है. यह घटना अमेरिका से सिंगापुर जाने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में 18 नवंबर को हुई.
Singapore News: सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में सफर कर रहे 73 वर्षीय भारतीय बुजुर्ग ने ऐसी हरकतें की कि उम्र का लिहाज भी अब शर्मिंदा हो रहा है. चार महिलाओं से छेड़छाड़ का यह मामला अदालत पहुंचा तो पता चला कि अगर उम्र 50 से कम होती, तो बेंत के डंडे से पिटाई की सजा मिलती. सिंगापुर की अदालत में आरोपी बालसुब्रमण्यम रमेश पर फ्लाइट में चार महिलाओं से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप तय हुआ है. यह घटना अमेरिका से सिंगापुर जाने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में 18 नवंबर को हुई.
एक के बाद एक महिलाओं से बदसलूकी
बालसुब्रमण्यम ने पहली महिला के साथ तड़के करीब 3:15 बजे और दूसरी महिला के साथ सिर्फ पांच मिनट बाद छेड़छाड़ की. इसके बाद सुबह 6 बजे तक दूसरी महिला को तीन बार परेशान किया. सुबह करीब 9:30 बजे तीसरी महिला और शाम 5:30 बजे चौथी महिला के साथ भी बदसलूकी की गई. इन सभी घटनाओं को लेकर अदालत में सात आरोप लगाए गए हैं.
पीड़ितों की पहचान गुप्त
अदालती दस्तावेजों में यह साफ नहीं हुआ कि ये महिलाएं यात्री थीं या क्रू मेंबर. उनकी पहचान सार्वजनिक न करने के आदेश के कारण उनके नाम भी उजागर नहीं किए गए हैं. अदालत में बालसुब्रमण्यम पर छेड़छाड़ के सात आरोप तय हुए. इन मामलों में तीन साल की जेल, जुर्माना या बेंत से पिटाई की सजा हो सकती है. हालांकि, उनकी उम्र 50 साल से ज्यादा होने के कारण बेंत की सजा से राहत मिली है.
महिलाओं के लिए असहज सफर
फ्लाइट में ऐसी घटनाओं ने न केवल पीड़ित महिलाओं के लिए मुश्किलें बढ़ाईं, बल्कि बाकी यात्रियों और एयरलाइन के लिए भी शर्मनाक स्थिति पैदा कर दी. बालसुब्रमण्यम को दोषी करार दिए जाने की संभावना 13 दिसंबर को है. अगर दोष सिद्ध हुआ तो उनकी सजा का ऐलान भी उसी दिन हो सकता है.
फ्लाइट में सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना फ्लाइट में सुरक्षा और महिला यात्रियों की सुविधा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. ऐसे मामलों के खिलाफ कड़ी सजा और सुरक्षा इंतजामों की मांग तेज हो गई है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)