Elon Musk latest news: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिका (US) के टेक्सास में प्रजनन और जनसंख्या अनुसंधान परियोजना के लिए 10 मिलियन डॉलर का दान दिया है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार तीन महिलाओं से 10 बच्चों के पिता मस्क 52 वर्षीय तकनीकी अरबपति ने अपनी धर्मार्थ शाखा मस्क फाउंडेशन के माध्यम से ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय में स्थित एक परियोजना, पॉपुलेशन वेलबीइंग इनिशिएटिव (PWI) को फंडिंग की है. एलन मस्क ने हाल ही में 2 दिवसीय PWI सम्मेलन के बारे में जानकारी साझा की थी. ऑस्टिन के जनसंख्या अनुसंधान केंद्र और उसके अर्थशास्त्र विभाग में टेक्सास विश्वविद्यालय के बीच एक संयुक्त कार्यक्रम, पीडब्ल्यूआई की वेबसाइट इसे 'शोधकर्ताओं के एक नेटवर्क' के रूप में वर्णित करती है, जो अर्थशास्त्र, जनसांख्यिकी और सामाजिक कल्याण मूल्यांकन में मूलभूत कार्य करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


परिचितों से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील


मस्क का मानना है कि धन (money/fund) का सीधा संबंध आईक्यू से है इसलिए उन्होंने 'अपने जानने वाले सभी अमीर लोगों' से यथासंभव अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील की है. दरअसल मस्क ने एक बार ट्वीट किया था, 'कम जनसंख्या संकट में मदद करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. गिरती जन्म दर सभ्यता के लिए अब तक का सबसे बड़ा खतरा है.' 


बच्चे पैदा करना पर्यावरण के लिए बेहतर?


एलन मस्क अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. 7 जुलाई 2022 को अपने एक ट्वीट में उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा था कि बर्थ रेट (Birth Rate) का गिरना अब तक का सबसे बड़ा खतरा है. इस दौरान उन्होंने ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर जो तर्क दिया था कि ज्यादा बच्चे पैदा करना पर्यावरण के लिए बेहतर है. उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था. 


तब अपनी बात को प्रूव करने के लिए मस्क ने जापान की  घटती जन्म दर का भी उदाहरण देकर कहा था कि हमें अचानक  से जनसंख्या बढ़ाने की जरूरत नहीं है, लेकिन हम इसे धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं. 


(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी IANS)