Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारनामों ने बीते कुछ समय से लोगों को हैरान कर रखा है. दिल्ली भविष्य में कैसी दिखेगी, कभी ऐसी तस्वीरें वायरल होती हैं तो कभी किसी सेलिब्रिटी की विभिन्न अवतारों में एआई फोटोज सामने आ जाती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में एआई ने दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक एलन मस्क की तस्वीरें बनाई थीं, जिसमें वह भारतीय संस्कृति में रंगे हुए नजर आए थे. इन तस्वीरों में एलन मस्क ने भारतीय दूल्हे के अलावा विभिन्न के लिबास में दिखे थे. 


ये तस्वीरें एलन मस्क के सामने भी पहुंचीं और उन्होंने इनकी तारीफ करते हुए रिएक्शन भी दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क ने लिखा, आई लव इट. इसके बाद उन्होंने तिरंगे का इमोजी बनाया. मस्क के इस कमेंट के बाद एआई आर्टवर्क की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है. भारतीय इंटरनेट यूजर्स भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.



मस्क ने पहनी शादी वाली ड्रेस


वायरल तस्वीरों में एलन मस्क शेरवानी में नजर आ रहे हैं. टेक्नोलॉजी और आर्ट के फ्यूजन से AI ने मस्क का भारतीय पारंपरिक परिधानों में जो मास्टरपीस बनाया है, उसकी हर कोई इंटरनेट पर तारीफ कर रहा है. इन एआई जेनरेटेड तस्वीरों को सिडनी के एक आर्टिस्ट ने शेयर किया है, जिसमें टेस्ला के सीईओ विभिन्न भारतीय परिधानों में नजर आ रहे हैं.


इन तस्वीरों को रोलिंग कैनवास प्रेजेंटेशन अकाउंट पर अपलोड किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, अगर भारतीय शादी में एलन मस्क हिस्सा लेते तो मेरे ख्वाबों में वह कुछ ऐसे होते. पहले हम ख्वाबों को कागज पर उतारते थे. अब हम एआई या कंप्यूटर को बताते हैं और वह असलियत में उसे बना देता है. यह देखकर मैं हैरान हूं. मुझे मालूम नहीं कि यह अच्छा है या बुरा. लेकिन वक्त तेजी से बदल रहा है और दुनिया भी.'



एलन मस्क ने इन तस्वीरों को कमेंट करते हुए लिखा, मुझे यह पसंद आया. अब तक उनके कमेंट को 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर टिप्पणी की है.