वॉशिंगटन : वैज्ञानिकों ने पाया है कि धूमकेतु ‘लवजॉय’ अंतरिक्ष में हर सेकंड करीब 500 बोतल शराब की मात्रा के बराबर अल्कोहल रिलीज कर अपने नाम को सार्थक कर रहा है । शोधकर्ताओं ने कहा कि इस खोज से पहली बार किसी धूमकेतु पर इथाइल अल्कोहल का पता लगा है। गौरतलब है कि अल्कोहल युक्त पेय में इथाइल अल्कोहल ही होता है ।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि अनुसंधान के नतीजों से इस तथ्य को और बल मिलता है कि धूमकेतु जीवन की उत्पत्ति के लिए जरूरी जटिल जैविक अणुओं के स्रोत रहे होंगे। फ्रांस स्थित पेरिस वैधशाला के निकोलस बाइवर ने कहा, ‘हमने पाया कि धूमकेतु ‘लवजॉय’ अपनी चरम सक्रियता के दौरान अंतरिक्ष में हर सेकंड करीब 500 बोतल शराब की मात्रा के बराबर अल्कोहल रिलीज करता है।’ बाइवर ‘साइंस एडवांसेज’ नाम की पत्रिका में प्रकाशित एक शोध पत्र के प्रमुख लेखक हैं।