लंदनः दुनिया में कभी ऐसे कामों के लिए जेल की हवा खानी पड़ती है, जिसकी कभी कल्पना नहीं की जा सकती है. ऐसे ही एक मामले में एक महिला टीचर को जेल की सजा सुनाई गई, क्योंकि वह एक नाबालिग लड़के के साथ यौन संबंध के आरोप में पकड़ी गई.


6 साल की मिली सजा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मिरर' में छपी खबर के अनुसार, आरोपी महिला पेशे से असिस्टेंट टीचर हैं. उन पर 14 साल के लड़के के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप है. आरोप सिद्ध होने के बाद महिला को 6 साल के लिए जेल भेज दिया गया. इस पर महिला की दादी ने कहा कि वह नहीं जानती कि उसके पास क्या है और अब इसके लिए भुगतान करना होगा. असिस्टेंट टीचर ने आरोपों से बचने के लिए खुद को पीड़ित नाबालिग की गर्लफ्रेंड की मां के रूप में पेश किया था, लेकिन कोर्ट में उसकी दाल नहीं गली और उसे अब जेल की हवा खानी पड़ी.


खुद को बताया गर्लफ्रेंड की मां


महिला ने विल्को के कार पार्क में लड़के के साथ यौन संबंध बनाए थे. इसके बाद 23 वर्षीय महिला ने खुद का नाम ओलिविया बताया और पीड़ित छात्र के माता-पिता से संपर्क किया. उन्हें बताया कि वह अपनी काल्पनिक बेटी कायला के साथ रहती है, जिसके बारे में उसने दावा किया था कि वह उनके बेटे की प्रेमिका थी.


महिला पर लगे थे 4 आरोप 


लड़के के माता-पिता को लिखे लेटर में महिला ने कहा कि लगता है कि कायला और (लड़का) ठीक हो रहे हैं, इसलिए मुझे खुशी हो रही है. महिला को जनवरी 2020 में पकड़ा गया, जब लड़के के बड़े भाई को पता चला कि न तो 'ओलिविया' और न ही 'कायला' असली थे. हैरिस ने इससे पहले दिसंबर 2019 और जनवरी 2020 में बच्चे के साथ यौन गतिविधि के 4 आरोपों से इनकार किया था. हालांकि, उनको 4 आरोपों में से 3 में दोषी नहीं पाया गया था.


दादी ने बताया गलत


महिला टीचर के पिता जेसन ने कहा कि परिवार हैरिस पर हार नहीं मान रहा था. उन्होंने कहा कि उनकी अच्छे स्वभाव वाली बेटी ने काम लिया था, क्योंकि वह लोगों की मदद करना चाहती थी, लेकिन 'द सन' से बात करते हुए उनकी दादी पेट्रीसिया मिडलटन ने कहा कि उन्होंने 'मूर्खतापूर्ण गलती' की है.


परिवार ने सजा के खिलाफ की अपील


मिडलटन ने कहा कि वह हमेशा अपनी पोती को प्यारी छोटी लड़की मानती थीं, लेकिन उन्होंने कहा कि जो किया वह गलत था. उसे यकीन नहीं था कि परिवार सजा के खिलाफ अपील करना चाहता है.
हैरिस के जेल जाने से पहले परिवार वीकेंड में मिला था, लेकिन उसने अपनी सजा के बारे में बात नहीं की.


इंस्टाग्राम से शुरू हुआ था सिलसिला


बता दें कि महिला ने पहली बार 2018 में छात्र के स्कूल में आईटी विभाग में ज्वाइन किया था और 2019 में एक असिस्टेंट टीचर की भूमिका में चले गईं. पुलिस को पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका नाबालिग के साथ तब संपर्क हुआ, जब लड़के ने उसे इंस्टाग्राम पर एक मैसेज भेजा था. हालांकि, उसने भी मैसेज का जवाब दिया. इसके बाद दोनों के बीच मैसेज का सिलसिला तब तक जारी रहा, जब तक महिला उस लड़के से स्कूल के बाहर मिलने के लिए तैयार नहीं हो गई. 
LIVE TV