Weather News: पाकिस्तान से लेकर दुबई- ओमान तक बाढ़-बारिश ने मचाई तबाही, सैकड़ों घर ढहे; कई लोगों की मौत
Flood-Rain News in Hindi: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आई बारिश- बाढ़ की वजह से पाकिस्तान समेत पड़ोसी देश में तबाही मची हुई है. इस बारिश में कई सौ घर ढह गए तो कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है.
Weather News in Hindi: पाकिस्तान में पिछले 3 दिनों बारिश- बाढ़ ने मुल्क में कहर बरपा रखा है. बाढ़ की वजह से देश में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. इस बाढ़ में लोगों को करोड़ों रुपये की संपत्ति का भी नुकसान झेलना पड़ा है. सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर पश्चिम के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में देखने को मिला है, जहां बाढ़ की वजह से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जनहानि बारिश में कच्चे मकानों के ढहने की वजह से हुई है.
बाढ़-बारिश से पाकिस्तान में 36 मरे
पाकिस्तान प्रोविंशियल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (PDMA) ने एक बयान में कहा कि मूसलाधार बारिश की वजह से 3 पुरुष, एक महिला और 4 बच्चों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रांत में 85 मकान ढह चुके हैं. बलूचिस्तान प्रांत की बात करें तो वहां पर बरसात की वजह से 7 लोगों की मौत हुई है. इनमें 5 लोगों की मौत बिजली गिरने और 2 की मौत घर की छत ढहने की वजह से हुई है.
पाकिस्तान पंजाब में भी बरसात ने मौत का कहर ढाया है. प्रांत में 7 बच्चों समेत कुल 21 लोगों की जान गई है. उनकी यह मौत बरसात के दौरान बिजली गिरने की वजह से हुई है. इसके अलावा 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. देश में बारिश-बाढ़ की वजह से हुई तबाही पर पीएम शहबाज शरीफ ने अफसोस प्रकट किया है. उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
आने वाले दिनों में बढ़ सकता है संकट
वहीं मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पश्चिम विक्षोभ की वजह से बलूचिस्तान और देश के पश्चिमी हिस्सों में बड़े स्तर पर बारिश की संभावना है. ऐसे में आने वाले वक्त में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
ओमान- दुबई में भी बाढ़ ने मचाया कहर
बारिश का यह कहर केवल पाकिस्तान तक सीमित नहीं है. सोमवार को खाड़ी में आए तूफान की वजह से ओमान में भी 18 से ज्यादा लोग मारे गए. जबकि मंगलवार को ऐसा ही मौसम दुबई में भी देखने को मिला. वहं मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों, घरों और मॉल में पानी भर गया. इसकी वजह से दुबई के हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए परिचालन रुक गया. प्रमुख शॉपिंग सेंटर दुबई मॉल और मॉल ऑफ एमिरेट्स दोनों में बाढ़ आ गई और कम से कम एक दुबई मेट्रो स्टेशन पर टखने तक पानी भर गया.
अफगानिस्तान में बारिश से ढहे 600 से ज्यादा घर
अफगानिस्तान भी पिछले 2 दिनों से बेमौसमी बारिश का सामना कर रहा है. तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल्ला जनान सैक के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई बारिश के चलते अफगानिस्तान में 600 से ज्यादा घर ढह गए. उनके नीचे दबकर करीब 200 जानवर मारे गए. इन हादसों में 33 लोगों की भी मौत हुई और 27 लोग घायल हो गए. बारिश-बाढ़ की वजह से करीब 85 मील से ज्यादा लंबी सड़कें टूट गईं और खेती की जमीन बह गई.