World News: टीवी स्टार और फ्रांस की मशहूर मॉडल मरीन अल हिमर ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. उन्होंने कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे खुशनुमा दिन है. हिमर ने शनिवार को पवित्र शहर मक्का में काबा के पास हिजाब में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने कहा, 'इस पल में मिली खुशी और भावनाओं को बताने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं. एक आध्यात्मिक यात्रा, जिससे मुझे उम्मीद है कि वह मुझे ऊपर उठाती और मार्गदर्शन करती रहेगी.' उन्होंने कहा, यह उनकी दिल की आवाज है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमर फ्रांस के रियल्टी शो Les Princes et les Princess de l'Amour में नजर आई थीं. उन्होंने अपने फॉलोअर्स के सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी दिया. फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमर का लालन-पालन उनके सौतेले पिता ने किया है. उन्होंने अपने जैविक पिता और उनके मूल के बारे में जानने के लिए कुछ रिसर्च की और यह खोज उन्हें इस्लाम की ओर ले गई. इस दौरान उन्होंने इस्लाम को जाना और वह उससे प्रभावित हुईं. बाद में उन्होंने मुसलमान बनने का फैसला किया. इस्लामिक प्रक्रिया को पूरा करने के दौरान उन्होंने उमराह पर भी जाने का फैसला किया और मक्का-मदीना पहुंच गईं.  


मरीन अल हिमर की प्रोफाइल


हिमर फेमस मॉडल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं. उन्हें करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. उनका जन्म फ्रांस में ही हुआ था और पढ़ाई भी यहीं से हुई. बाद में वह दुबई आकर बस गईं. मरीन की एक जुड़वां बहन भी है. उनका नाम ओशियन अल हिमर है. उनकी बहन भी मॉडल और सोशल मीडिया स्टार है. दोनों काफी वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं.  हिमर अब उमराह के लिए सऊदी अरब पहुंच गई हैं. उन्होंने काबा के अलावा उमराह करते हुए भी तस्वीरें शेयर की हैं. वह मस्जिद में विभिन्न लोगों के साथ दिखाई दे रही हैं. इस्लाम में उमराह एक धार्मिक प्रक्रिया है, जिसे मुसलमान मक्का की मस्जिद में आकर पूरी करते हैं. यह हज से अलग होता है. इसको पूरा करने में 15 दिन लगते हैं जबकि हज में 40 दिन.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर