काहिरा: मिस्र के इमाम- ए- आजम (ग्रैंड इमाम) ने यह कह कर विवाद छेड़ दिया है कि बहुविवाह महिलाओं के लिए ‘अन्याय’ है. अल अजहर के इमाम - ए - आजम शेख अहमद अल तैयब ने कहा, ‘‘जो लोग यह कहते हैं कि विवाह अवश्य ही बहुविवाही होना चाहिए, गलत हैं.’’ उन्होंने कहा कि बहुविवाह इस्लाम में प्रतिबंधित है और इसमें स्पष्टता की जरूरत है. उनकी टिप्पणी सरकारी टीवी पर प्रसारित की गई है, जिसमें उन्होंने कहा कि बहुविवाह की प्रथा कुरान और पैगंबर की परंपरा की समझ की कमी के चलते आई. इस पर सोशल मीडिया में जबरदस्त बहस छिड़ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अल अजहर ने शनिवार को टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अल तैयब बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने की मांग नहीं कर रहे थे.