लाहौर : आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने नवाज शरीफ सरकार से कहा है कि पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) को मजबूत करने के ‘विदेशी तत्वों’ की कोशिशों को नाकाम किया जाए।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सईद ने जमात-उद-दावा के मुख्यालय में जुमे की नमाज के दौरान दिए कुतबे (संबोधन) में कहा, ‘विदेशी तत्व पाकिस्तान में दाएश (आईएस) को मजबूत करने की साजिश रच रहे हैं। सरकार को सतर्क रहना होगा तथा ऐसी किसी कोशिश के शुरू होने के साथ ही उसे नाकाम करना होगा।’ सिंध प्रांत में आतंकवाद विरोधी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हाल ही में प्रांत की सरकार ने दाएश की मौजूदगी की पुष्टि की और इसके 53 सदस्यों की एक सूची तैयार की है।


इसी साल मई में कराची के बाहरी इलाके में शिया इस्माइली मुसलमानों को ले जा रही एक बस पर किए गए हमले में आईएस शामिल था। इस हमले में 45 लोग मारे गए थे।


सईद ने कहा, ‘सऊदी अरब में भी इस बुराई को फैलाने की कोशिशें की जा रही हैं। मुस्लिम जगत को इस बुराई का सामना करने और इसे खत्म करने के लिए एकजुट रहना होगा। फिलहाल हम युद्ध में हैं और हमें एकजुटता बनाए रखने की जरूरत है।’