Yahya Sinwar Video: हमास का पूर्व चीफ याह्या सिनवार बीते साल अक्‍टूबर में हुए इजराइली हमले में मारा गया था. सिनवार वही है जिसकी लीडरशिप में हमास ने साल 2023 में इजरायल पर हमला किया था. इसके बाद गाजा में तबाही का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो अभी तक जारी है. वही याह्या सिनवार मरने से पहले किस हाल में था, इसके कुछ वीडियो फुटेज सामने आए हैं. ये वीडियो अल जजीरा नेटवर्क ने जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: कमजोर है पर कभी गुलाम नहीं हुआ, दुनिया का वो देश जो स्‍वतंत्रता दिवस नहीं मनाता


खंडहरों में घुम रहा था सिनवार


इन वीडियो फुटेज में देख सकते हैं कि सिनवार गाजा के राफा क्षेत्र में सैन्य अभियानों का निर्देशन कर रहा है. यह फिलिस्तीनी नेता सैन्य जैकेट पहने हुए है और उसके ऊपर से कंबल ओढ़े हुए है. साथ ही हाथ में छड़ी रखे हुए है. वह खंडहरों में घुम रहा है. वहां युद्ध से हुए नुकसान की झलक साफतौर पर देखी जा सकती है. मरने से पहले सिनवार को जर्जर इमारतों में छिपकर अपने आखिरी काटने पड़े.


यह भी पढ़ें: 9 देशों से गुजरती है ये नदी लेकिन आज तक इस पर कोई नहीं बना पाया पुल, समुद्र से ज्‍यादा...


पागलों की तरह ढूंढ रही थी इजरायली सेना


सिनवार को इजरायली सेना हर उस जगह पर ढूंढ रही थी, जहां उसके होने की थोड़ी सी भी गुंजाइश थी. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जिस इमारत में सिनवार कुछ समय के लिए रुका था उसकी दीवार पर हिब्रू शब्द 'नॉर्थ' भी लिखा हुआ है, जिससे पता चलता है कि उसके वहां पहुंचने से पहले इजरायली सेना ने उस घर पर छापा मारा था. क्‍योंकि इजरायली सेना जिन जगहों पर छापे मारती थी, वहां अपने कुछ निशान बना देती थी.


नक्‍शों के साथ भी आया नजर


एक जगह सिनवार पोलो शर्ट में कुछ लोगों के साथ है. उसके सामने नक्‍शा फैला हुआ है. साफ है कि वह कोई रणनीति बना रहा था. साथ ही एक सीन में वो हमले से पहले साइन करता हुआ नजर आता है.


 



कौन था याह्या सिनवार?


याह्या सिनेवार 80 के दशक के अंत में हमास का सदस्य बना था और तेजी से उभरा. कुछ ही सालों में वह हमास के आंतरिक खुफिया तंत्र के संस्थापकों में से एक बन गया. इसे मजद के नाम से जाना जाता है. वह लंबे समय तक इजरायल की जेलों में भी रहा था. 2011 में जब कैदियों की अदला-बदली का समझौता हुआ, तो इजरायल के एक सैनिक गिलाड शलिट के बदले में इजरायल ने 1027 फिलीस्तीनी इजराइली अरब कैदियों को रिहा किया. इनमें याह्या सिनवार भी शामिल था. इसके बाद 2015 में अमेरिकी विदेशी विभाग ने सिनवार को 'ग्लोबल टेरेरिस्ट' घोषित किया था.


जेल से निकलने के बाद सिनवार बेहद खूंखार हो गया और उसने इजरायल को खत्म करने की कसम खाई और 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार की पूरी साजिश रच डाली. यह हमला इजरायल के इतिहास में सबसे घातक था. याह्या सिनवार को 'हमास का ओसामा बिन लादेन' कहा जाता था. हमाज और इजरायल के युद्ध में अब तक करीब 50 हजार लोग मारे जा चुके हैं.