Israel Hamas Latest Udpate: हमास (Hamas) ने इजरायल (Israel) को खुली चुनौती दी है. हमास ने कहा कि गाजा बगीचा नहीं, यहां घुसना महंगा पड़ेगा. हमने इजरायल में अपने 1,200 लड़ाके भेजे थे. हमारा संगठन बहुत मजबूत है. हमास ने कहा कि इजरायली सैनिकों की तैनाती से हम नहीं डरते हैं. हमास ने कहा कि वे गाजा में इजरायली सैनिकों की किसी भी संभावित तैनाती के लिए तैयार हैं क्योंकि गाजा पट्टी (Gaza Patti) पर इजरायल की बमबारी छठे दिन भी जारी है. हम डरते नहीं हैं. हम मजबूत लोग हैं. ये हमारा दृढ़ संकल्प है. हमारे पास बहुत सारे लड़ाके हैं और बहुत सारे लोग हैं जो हमारा समर्थन करना चाहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजरायल को हमास का खुला चैलेंज


हमास ने कहा कि गाजा में घुसने की कोशिश ना करें. इजरायली सेना से नहीं डरते हैं. गाजा बगीचा नहीं, घुसना महंगा पड़ेगा. हमारे पास बहुत सारे लड़ाके हैं, हमें फिक्र नहीं है. हम मजबूत हैं. जॉर्डन, लेबनान के लोग हमारे साथ हैं. हमले से इजरायल की इमेज बर्बाद हुई. हमने इजरायल के सुरक्षा घेरे को तोड़ा. इजरायल की सुपरपावर की छवि ध्वस्त हुई. हमने इजरायली इंटेलिजेंस को फेल कर दिया.



जंग में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा


जान लें कि इजरायल-हमास युद्ध में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. दोनों तरफ से जबरदस्त हमले किए जा रहे हैं. गाजा पट्टी में इजरायल हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. खबर ये भी है कि इजरायल जंग को लेकर अगले चरण की तैयारी में जुट गया है. इजरायल-हमास के बीच जंग छठे दिन भी जारी है. अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल की जवाबी कार्रवाई के बाद गाजा पर ऐसा कहर टूटा है कि पूरा शहर मलबे में तब्दील नजर आ रहा है. इजरायल हमास के आतंकवादियों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है.


इजरायल कर रहा युद्ध के अगले चरण की तैयारी


जंग में दोनों तरफ के लोगों की जानें जा रही हैं. इजरायली सुरक्षा बलों के 220 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो चुकी है. साथ ही 1,300 से ज्यादा इजरायली नागरिक भी मारे गए हैं. वहीं हमास के हमले में 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. इस बीच हमास से जंग पर इजरायली सेना का बड़ा बयान सामने आया है. इजरायली सेना ने कहा है कि वो युद्ध के अगले चरण की तैयारी कर रही है. ये युद्ध कब होगा, इसपर कैबिनेट फैसला करेगी. इजरायली सेना ने ये भी कहा है कि गाजा पट्टी के रास्ते इजरायल में घुसकर हमला करने के बाद 2,000 आतंकी गाजा लौट गए हैं.