Adolf Hitler: दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह हिटलर को इस चीज से लगता था डर, डॉक्टर की चिट्ठी से हुआ खुलासा
Hiter History: जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर के बारे में आज भी कई रिसर्च जारी है. लोग हिटलर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. हाल ही में हिटल से जुड़ी दिलचस्प जानकारी दुनिया के सामने आई है. यह जानकारी बीमारी को लेकर उसके डर और उसके डॉक्टर से जुड़ी है.
Amazing Fact about Adolf Hitler: एडॉल्फ हिटलर, इतिहास का एक ऐसा किरदार जो बुरा था, जिसकी आलोचना आज भी होती है, लेकिन अब भी लोग उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं. उसके बारे में वो भी जानना चाहते हैं, जो अब तक किसी और ने न जाना हो. इसी कड़ी में एक खोज में हिटलर से जुड़ी दिलचस्प जानकारी सामने आई है. इसमें पता चला है कि एडॉल्फ हिटलर के डॉक्टर ने नाजी तानाशाह की आवाज का तब इलाज किया था, जब उसने अपने शासन के लिए लोगों से समर्थन मांगने की खातिर भाषण दिया था.
5 जून को एक अखबार में छपे कुछ पत्र
5 जून 2022 को NZZ am Sonntag अखबार में प्रकाशित एक पत्र में हिटलर से जुड़े कुछ अनछुए पहलु को बताया गया है. ये पत्र वर्तमान में उस डॉक्टर के स्विस वंशज के पास मौजूद हैं. अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी के कान, नाक और गले के विशेषज्ञ डॉक्टर कार्ल ओटो वॉन ईकेन ने 1935 से लेकर 1945 तक हिटलर का इलाज किया था. ईकेन ने हिटलर के इलाज के बारे में उन पत्रों में बताया जो उसने अपने एक चचेरे भाई को लिखे थे और बाद में उन पत्रों को उनके परपोते रॉबर्ट डोएपजेन ने खोजा.
भाषण के लिए ऑपरेशन स्थगित कर दिया था
अप्रकाशित पत्रों की प्रामाणिकता की पुष्टि करते हुए जर्मन इतिहास के विशेषज्ञ ब्रिटिश इतिहासकार रिचर्ड जे. इवांस बताया कि, वे हिटलर के मन में गंभीर बीमारी के डर को दर्शाते हैं. मई 1935 में ईकेन से पहले परामर्श के बाद, हिटलर ने कहा था कि, ‘अगर कुछ बुरा है तो मुझे बताओ, ये मेरे लिए जानना बिल्कुल जरूरी होगा.‘ इस पर ईकेन ने हिटलर को अपनी आवाज को आराम देने की सलाह दी, लेकिन हिटलर ने एक पॉलीप को हटाने के लिए प्रस्तावित ऑपरेशन को भाषण के बाद तक के लिए स्थगित कर दिया.
अपने पेशे के लिए समर्पित रहे डॉक्टर ईकेन
स्विस अखबार ने बताया कि ईकेन अपने पेशे के लिए समर्पित थे और उन्होंने कभी भी हिटलर के साथ यह सोचकर गलत व्यवहार नहीं किया कि उसके कार्यों के कारण लाखों लोग मारे गए हैं. जब रूसी पूछताछकर्ताओं ने ईकेन से सवाल किया कि, उन्होंने हिटलर को रोकने के लिए कुछ भी क्यों नहीं किया तो उन्होंने जवाब दिया कि, मैं उसका डॉक्टर था, उसका हत्यारा नहीं.