Kabul Mini Bus Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया बहुल इलाके में एक मिनी बस में हुए विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए. विस्फोट में 20 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ दिन पहले भी इस क्षेत्र में विस्फोट हुआ था. पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि विस्फोट शहर के पश्चिमी हिस्से दश्ती बारची इलाके में हुआ. जादरान ने कहा कि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


किसी ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े संगठनों ने अतीत में इस क्षेत्र में शिया स्कूलों, अस्पतालों और मस्जिदों को निशाना बनाया है.


अक्टूबर के अंत में, आतंकवादी समूह ने दश्ती बारची में हुए एक हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए थे और लगभग सात अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे.


अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से इस्लामिक स्टेट लगातार हमले कर रहा है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)