दुबई: सउदी अरब में वर्ष 2015 में कम से कम 157 लोगों का सिर कलम कर उन्हें सजा ए मौत दी गई। यह सल्तनत में दो दशक में सजाए मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह आंकड़ा कई मानवाधिकार समूहों का है जो विश्वभर में सजा ए मौत पर नजर रखते हैं। मादक पदार्थ जैसे अपराधों के लिए भी लोगों को मृत्युदंड दिया गया।


एमनेस्टी इंटरनेशनल ने नवंबर में कहा कि वर्ष की शुरुआत से कम से कम 63 लोगों को मादक पदार्थ संबंधी अपराधों के लिए मौत की सजा दी गई। यह आंकड़ा 2015 में मौत की कुल सजाओं का 40 प्रतिशत है।


एमनेस्टी ने कहा कि 1995 के बाद से सउदी अरब में सजाए मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। 1995 में 192 लोगों को मौत की सजा दी गई थी।