लंदन : ब्रिक्स और अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के विश्वविद्यालयों की नवीनतम रैंकिंग में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) को भारत की अव्वल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द टाइम्स हायर एड्युकेशन (टीएचई) रैंकिंग्स 2015 में शामिल किए गए कुल 100 विश्वविद्यालयों में बेंगलुरु आधारित आईआईएससी को 25वां स्थान मिला है। इस सूची में सर्वोच्च स्थान चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी ने हासिल किया।


नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, भारत के चार विश्वविद्यालय शीर्ष 40 में शामिल हैं। इनमें आईआईएससी, आईआईटी बंबई को 37वां स्थान मिला है, जबकि आईआईटी रूड़की को 38वां और चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी को 39वां स्थान मिला है। इसके अलावा सात अन्य को शीर्ष 100 में जगह मिली है।


‘टाइम्स हायर एड्युकेशन रैंकिंग्स’ के संपादक फिल बैटी ने कहा, ‘भारत के लिए कुछ अच्छी खबर है क्योंकि इसके विश्वविद्यालय शीर्ष 100 में शामिल हैं जो एक अच्छा संकेत है।’