Israel Hamas War Latest Updates: इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अब वह हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर ठिकाने लगा रहा है. इस्लामिक देश दूर खड़े होकर इजरायल को गीदड़भभकियां तो दे रहे हैं लेकिन किसी की हिम्मत जंग में उससे उलझने की नहीं हो रही है. इसी बीच यूरोपीय देशों के नेता लगातार इजरायल का दौरा कर उसे अपना समर्थन दे रहे हैं. जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज भी मंगलवार को इजरायल के दौरे पर पहुंचे और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करके अपने देश का समर्थन दोहराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'तीसरा पक्ष न करे हस्तक्षेप'


स्कोल्ज (German Chancellor Olaf Scholz) ने इस्लामिक देशों को इशारों में चेतावनी देते हुए कहा कि इस संघर्ष (Israel Hamas War) में हस्तक्षेप करना एक अक्षम्य गलती होगी. उन्होंने कहा, 'मैं यहां तेल अवीव में हूं. मैं इसे फिर से स्पष्ट रूप से करना चाहूंगा कि किसी भी अन्य पक्ष को यह नहीं सोचना चाहिए कि इस संघर्ष (इजरायल-हमास युद्ध) में हस्तक्षेप करना एक अच्छा विचार है. ऐसा करना एक अक्षम्य गलती होगी. हमारी चिंता स्पष्ट रूप से नागरिकों के लिए है. हम उनकी रक्षा करना चाहते हैं. मैंने पीएम नेतन्याहू ने प्रभावित लोगों को शीघ्र मानवीय सहायता प्रदान करने की आवश्यकता के बारे में बताया है.'


'हम इजरायल के साथ'


जर्मन चांसलर (German Chancellor) ने कहा, 'इस बर्बर आतंकी हमले (Israel Hamas War) में अपनों को खोने वाले इजरायली नागरिकों की पीड़ा को हम पूरी संवेदना के साथ महसूस करते हैं. हमें हमास के आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की गहरी चिंता. उन बंधकों में से कई जर्मन नागरिक भी हैं. हमारा पूरा फोकस उन जर्मन नागरिकों समेत सभी लोगों को सकुशल छुड़वाना है. हम उनकी रिहाई के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं.' 



'1300 बेगुनाहों को मार डाला'


वहीं संयुक्त प्रेस वार्ता में बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा, 'यह ईरान, हमास और हिज्बुल्लाह का एक शैतानी त्रिकोण बन गया है. उनका एकमात्र लक्ष्य इजरायल का विनाश है. हमास (Israel Hamas War) का खुला लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा यहूदियों की हत्या करना है. उनके पास इतनी क्षमता नहीं है, फिर भी उन्होंने बर्बर आतंकी हमला कर 1300 इजरायली नागरिकों को बेदर्दी से मार डाला.' 


'नफरत का अड्डा नहीं बना सकते'


उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी बुधवार को इजरायल की यात्रा पर पहुंच रहे हैं. रवानगी से पहले बाइडेन ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'आइ़़डिया ऑफ अमेरिका का अर्थ सभी लोगों के साथ समानता और सम्मान का व्यवहार करना है. इसका अर्थ सभी लोगों को साथ लेकर मल्टी रेसियल डेमोक्रेसी का विस्तार करना है. हम किसी को भी नफरत का विस्तार करने के लिए सेफ हॉर्बर बनाने का मौका नहीं दे सकते.'