Israel Lebanon Conflict: संघर्ष विराम के बावजूद इजरायल का अटैक जारी.. लेबनान पर कर दी मिसाइलों की बरसात
Israel Lebanon Conflict Update: इजराइली सेना ने बृहस्पतिवार को दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला की गतिविधि का पता लगने के बाद रॉकेट भंडारण इकाई पर हवाई हमला किया. यह हमला संघर्ष विराम लागू होने के अगले ही दिन हुआ.
Israel Lebanon Conflict Update: इजराइली सेना ने बृहस्पतिवार को दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला की गतिविधि का पता लगने के बाद रॉकेट भंडारण इकाई पर हवाई हमला किया. यह हमला संघर्ष विराम लागू होने के अगले ही दिन हुआ. इजराइल की ओर से इस कार्रवाई में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी गई है.
सीमा पर लौटने की कोशिश पर गोलीबारी
इजराइली सेना ने दावा किया कि दक्षिणी लेबनान के कुछ क्षेत्रों में लोग लौटने की कोशिश कर रहे थे, जो युद्धविराम की शर्तों का उल्लंघन है. सेना ने इन लोगों पर गोलीबारी की. लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं.
संघर्ष विराम समझौते पर मंडराते सवाल
इस गोलीबारी और हवाई हमले ने अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से हुए संघर्ष विराम समझौते की स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस समझौते के तहत हिजबुल्ला के लड़ाकों को लिटानी नदी के उत्तर में लौटने और इजराइली सेना को अपनी सीमा में वापस जाने की बात कही गई है.
सीमा पर बफर जोन बनाने की योजना
संघर्ष विराम के तहत सीमा क्षेत्र में बफर जोन बनाया जाएगा, जहां केवल लेबनानी सेना और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को गश्त की अनुमति होगी. हालांकि, गुरुवार को हुई घटनाओं ने इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर संदेह पैदा कर दिया है.
मरकाबा में नागरिकों पर हमले का आरोप
लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि इजराइली गोलीबारी ने सीमा के करीब मरकाबा में नागरिकों को निशाना बनाया. हालांकि, इस मामले में इजराइल ने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा, इजराइल ने तीन अन्य स्थानों पर भी गोलाबारी की है.
ड्रोन और गोलाबारी का माहौल
उत्तर इजराइल में एसोसिएटेड प्रेस के एक रिपोर्टर ने सीमा क्षेत्र पर इजराइली ड्रोन की आवाजाही और लेबनान की तरफ से गोलीबारी की आवाज सुनी. इससे स्पष्ट है कि संघर्ष विराम लागू होने के बावजूद तनाव बरकरार है.
हिजबुल्ला के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी
इजराइल ने स्पष्ट किया है कि अगर हिजबुल्ला संघर्ष विराम की शर्तों का उल्लंघन करता है तो वह उस पर हमला करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. साथ ही, उन क्षेत्रों में नागरिकों को वापस लौटने से मना किया गया है जहां इजराइली सैनिक अभी भी तैनात हैं.
लेबनानी सेना की तैनाती पर बयान
लेबनान के एक सैन्य अधिकारी ने जानकारी दी कि जैसे-जैसे इजराइली सेना पीछे हटेगी, लेबनानी सेना दक्षिणी सीमा पर तैनात होगी. अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर यह बात कही क्योंकि उसे मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं थी. ताजा घटनाओं ने इस क्षेत्र में शांति बहाल करने की प्रक्रिया को और जटिल बना दिया है. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि दोनों पक्ष संघर्ष विराम का पालन करने के लिए किस हद तक प्रतिबद्ध रहते हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)