Palestine-Israel War: हमास और इजरायल के बीच युद्ध का आज तीसरा दिन है. गाजा के आसमान में इजरायली फौजें मौत बनकर बरस रही हैं. जबकि हमास के आतंकी भी इजरायल पर रॉकेट्स दाग रहे हैं. इजरायल ने तो जैसे इस बार हमास का The End करने की कसम खा ली है. उसकी सैन्य और शासन क्षमता को तबाह करने के ऐलान के बाद इजराइली सेना ने सोमवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जबकि सीमा पर लगी बाड़ के जरिए सेंध लगाने की आशंकाओं को टालने के लिए वहां टैंक तैनात करते हुए हमास आतंकवादियों की तलाश में अपने जवानों को दक्षिण की तरफ रवाना कर दिया. 


अब तक हजारों की मौत


हमास के आतंकवादियों ने भी इजराइल पर रॉकेट दागना जारी रखा है, जिससे यरूशलम से लेकर तेल अवीव तक हवाई हमलों को लेकर अलर्ट करने वाले सायरन बज रहे हैं.  इजराइल और हमास के बीच जंग में दोनों पक्षों के मृतकों की संख्या 1,200 के पार चली गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं. इजराइल में लगभग 700 से ज्यादा जबकि गाजा पट्टी में 500 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर है. हमास ने इजराइल के 130 लोगों को बंधक बनाने का दावा किया है.


हमास का हुक्का-पानी होगा बंद


इस बीच, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा की पूरी तरह घेराबंदी करने का आदेश दिया है. गैलेंट ने आदेश दिया कि गाजा में अधिकारी में बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप कर दें और वहां खाना और ईंधन की सप्लाई भी रोक दी जाए. 


साल 2007 में हमास ने मुकाबला करते हुए फलस्तीनी सुरक्षाबलों से सत्ता छीन ली थी. इसके बाद से इजराइल और मिस्र ने गाजा पट्टी पर कई स्तर के प्रतिबंध लगाए हैं. इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया, इजराइल का अपने सीमाई समुदायों पर 'कंट्रोल' है. सोमवार तड़के कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं, लेकिन इस स्तर पर समुदायों में कोई लड़ाई नहीं है और क्षेत्र में अभी भी आतंकवादी हो सकते हैं.


लोगों को निकालने की कवायद जारी


 उधर, इजराइली टैंक और ड्रोन आतंकवादी घुसपैठ रोकने की कोशिशों के तहत सीमा बाड़ पर खुली जगहों की रक्षा करते नजर आए. हगारी ने बताया कि 24 सीमावर्ती समुदायों में से 15 को क्षेत्र से निकाला जा चुका है और बाकियों को अगले 24 घंटों में वहां से निकाला जा सकता है. 


इससे पहले, हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कानौआ ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को फोन पर बताया कि उसके लड़ाकों ने गाजा के बाहर लड़ाई जारी रखी है और सोमवार सुबह कुछ और इजराइलियों को बंधक बना लिया है. अल-कानौआ ने कहा कि इनका मकसद बंधकों के बदले में इजराइल की हिरासत में मौजूद सभी फलस्तीनी कैदियों को आजाद कराना है.


इजरायल का ताबड़तोड़ हमला


वहीं इजराइल की सेना ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में एक हजार से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे क्षेत्र के पूर्वोत्तर हिस्से में मौजूद बेत हनून कस्बे का ज्यादातर हिस्सा जमींदोज हो गया. हगारी ने कहा कि हमास बेत हनून कस्बे का इस्तेमाल इजराइल के खिलाफ हवाई हमलों को अंजाम देने के लिए कर रहा है. उन्होंने बताया कि रिजर्व में रखे गए तीन लाख से अधिक बलों को बुलाया गया है और इजराइल गाजा पट्टी में हमास का शासन समाप्त करके रहेगा.


 इजराइली सेना के एक प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकन ने एक वीडियो मैसेज में कहा, 'हमारा काम यह है कि हमास के पास इजराइल को निशाना बनाने के लिए कोई सैन्य क्षमता न बचे. इसके साथ ही हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास गाजी पट्टी पर शासन करने के लायक न रहे.